जोधपुर, 4 नवंबर . Rajasthan के जोधपुर जिले के हरढाणी गांव में Tuesday को गैस वेल्डिंग के दौरान विस्फोट हो गया. इस हादसे में 10 से 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल (एमडीएम) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही Police और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि गैस लीकेज या सिलेंडर में प्रेशर बढ़ने से यह हादसा हुआ.
अतिरिक्त Police अधीक्षक (ग्रामीण) Bhopal सिंह लाखावा ने बताया कि हरढाणी गांव में गैस वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी अचानक ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में लगभग 10 से 11 लोग घायल हुए हैं, इसमें से 2-3 लोग गंभीर हैं. विस्फोट के कारणों की जांच के लिए टीम भेजी जा रही है. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि सभी घायलों को बावड़ी क्षेत्र से एमडीएम अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि सभी को बहुचोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है. चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी है.
इस बीच, Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, जोधपुर में सिलेंडर में ब्लास्ट होने से कई लोगों के घायल होने का समाचार बेहद चिंतित करने वाला है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.”
–
पीएसके
You may also like

कौशांबी: एंजल मेगा मॉल के क्लब में गुंडागर्दी, 5 लड़कियों से छेड़छाड़, बाउंसर को कूटा, जमकर बवाल

फसल खराबे की रिपोर्ट पर भारतीय किसान संघ ने उठाई आपत्ति, बांसवाड़ा तहसील में नई सर्वे रिपोर्ट की मांग

Airtel AGR: हमें भी राहत चाहिए... वोडाफोन-आइडिया के फैसले के बाद अब एयरटेल ने लिया फैसला, सरकार के पास जाएगी कंपनी

23 साल बाद मतदाता सूची में बड़ा बदलाव, भारत निर्वाचन आयोग ने शुरू किया डिजिटल “विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान”

बाड़मेर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की शुरुआत, अधिकारी कर रहे घर-घर सर्वे




