मेष (Aries) – आज का दिन सुख और आनंद से भरा रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन परिणाम लाभदायक रहेंगे. सामाजिक आयोजनों में मान-सम्मान बढ़ेगा और धार्मिक आस्था मजबूत होगी. कुछ निरर्थक चिंताएं मन को विचलित कर सकती हैं. सक्रियता से छोटे लाभ की खुशी मिलेगी. शुभांक – 4, 5, 6
वृषभ (Taurus) – शुभ कार्यों से लाभदायक परिणाम मिलेंगे. मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन खर्चों में वृद्धि संभव है. कार्यभार अधिक रहेगा. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी और व्यवसाय में प्रगति के संकेत हैं. काम की अधिकता से आराम प्रभावित हो सकता है. शुभांक – 4, 6, 7
मिथुन (Gemini) – नौकरी में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में वृद्धि के योग हैं. शत्रु पर विजय प्राप्त करेंगे, हालांकि पारिवारिक तनाव रह सकता है. दिन की शुरुआत सफलता के साथ होगी, लेकिन दोपहर बाद कुछ तनाव संभव है. लाभदायक कार्यों के लिए खर्च हो सकता है. शुभांक – 4, 6, 7
कर्क (Cancer) – आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. आवश्यक कार्य पूरे होंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आनंददायक माहौल रहेगा, लेकिन कुछ अप्रत्याशित रुकावटें आ सकती हैं. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. शुभांक – 1, 7, 9
सिंह (Leo) – प्रियजनों से मिलने का अवसर मिलेगा. स्वास्थ्य और जीवनशैली में सुधार होगा. ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि के संकेत हैं. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. अनावश्यक भागदौड़ से बचें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. शुभांक – 3, 5, 8
कन्या (Virgo) – आय और व्यय समान रहेंगे. थकान महसूस हो सकती है, लेकिन धीरे-धीरे परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी. मेल-मिलाप से कार्य बनेंगे. यात्रा का सकारात्मक परिणाम मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. शुभांक – 2, 5, 7
तुला (Libra) – स्वास्थ्य का ध्यान रखें. व्यापार में प्रगति होगी और नौकरी में सहयोग मिलेगा. शत्रु पर हावी रहेंगे. पारिवारिक तनाव रह सकता है और पढ़ाई में ध्यान भटक सकता है. धैर्य बनाए रखें. शुभांक – 2, 6, 8
वृश्चिक (Scorpio) – गुस्सा या आवेश में आने से बचें. पारिवारिक परेशानी बढ़ सकती है. अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग कम मिलेगा. बाहरी सहायता की अपेक्षा रहेगी. वर्तमान स्थिति को संभालकर रखें. शुभांक – 3, 6, 8
धनु (Sagittarius) – धर्म-कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. थकान के बावजूद सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. रुका हुआ लाभ प्राप्त होगा. जोखिम से दूर रहें और शुभ समाचार की संभावना है. शुभांक – 4, 6, 7
मकर (Capricorn) – अपने निकटतम लोगों से सावधान रहें, कुछ लोग नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. कामकाज की व्यस्तता बढ़ेगी लेकिन परिणाम लाभदायक होंगे. धर्म-कर्म की प्रवृत्ति बढ़ेगी और मेहनत का फल भविष्य में मिलेगा. शुभांक – 3, 5, 6
कुंभ (Aquarius) – उत्साह और आशा से दिन की शुरुआत होगी. व्यावसायिक यात्रा को टालना बेहतर रहेगा. परिवार से सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. वरिष्ठों का समर्थन मिलेगा और इच्छित कार्य पूरे होंगे. शुभांक – 4, 6, 8
मीन (Pisces) – जल्दबाजी में किए गए कार्य नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती हैं. विरोधी सक्रिय रहेंगे, इसलिए सतर्क रहें. भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा और दिन के अंत में सफलता के संकेत हैं. शुभांक – 5, 6, 8
You may also like
 - तेजस्वी 'प्रण' Vs NDA का 'संकल्प', किसके वादे में कितना दम! 'मुफ्तखोरी' से NO परहेज
 - Jokes: 65 साल के बुजुर्ग ने डॉक्टर से कहा- डॉ साहब मै ज्यादा पैसे देने को तैयार हूं पर मेरे इलाज के समय नर्स जरा सुंदर..पढ़ें आगे
 - हरˈ दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन﹒
 - मुसलमानों का टॉप लीडर कौन? केरल में भिड़े पैगंबर मुहम्मद के वंशज सादिक अली और जिफिरी थंगल, जानिए पूरा विवाद
 - e-Aadhaar app launch in India: अब आधार अपडेट के लिए घर से बाहर जाने की ज़रूरत नहीं..जानें कैसे





