फरीदाबाद, 7 अक्टूबर . Union Minister मनोहर लाल ने Tuesday को फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित छह दिवसीय दीपावली मेले का समापन किया. उन्होंने कहा कि 2023 की तुलना में इस बार मेले में चार गुना ज्यादा पर्यटक पहुंचे, जो कि एक रिकॉर्ड है. इस बार मेले के टिकट डिजिटल माध्यम से खरीदे गए हैं, जो एक अच्छा संदेश है.
Union Minister मनोहर लाल ने कहा कि Prime Minister मोदी के आह्वान पर डिजिटल इंडिया पहल के तहत न केवल मेले के टिकट डिजिटल माध्यम से खरीदे गए, बल्कि लोगों ने भुगतान भी डिजिटल तरीके से किया.
उन्होंने कहा कि वह Haryana के Chief Minister को सलाह देंगे कि यहां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला और दीपावली मेले के अलावा अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएं. उनका उद्देश्य इस स्थान पर लोगों के आवागमन को बढ़ाना और कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है.
उन्होंने बताया कि सूरजकुंड में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला और दीपावली मेला आयोजित किए जा रहे हैं. इस दीपावली मेले की थीम ‘स्वदेशी और आत्मनिर्भर’ रखी गई, जिसका संदेश लोगों तक पहुंचाया गया.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के आयोजनों से देश बहुत जल्द विश्व स्तर पर महाशक्ति के रूप में खड़ा होगा. आमतौर पर फरवरी में आयोजित होने वाला कला और शिल्प मेला, इस बार दीपावली मेले के रूप में आयोजित किया गया है.
Union Minister ने कहा कि लोगों को प्रेरित करना चाहिए कि वे अपने देश में बनी वस्तुओं को ही खरीदें और स्वदेशी के साथ ही आत्मनिर्भर India की थीम पर काम करें. इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी और देश का पैसा देश में ही रहेगा.
अमेरिका पर निशाना साधते हुए Union Minister ने कहा कि कुछ ऐसे देश हैं, जो India को धमकी देते हैं और सोचते हैं कि India कमजोर है, लेकिन उनको ये नहीं पता कि India अब मजबूत हो गया है और किसी देश पर निर्भर नहीं है. कुछ देश अब इस गलतफहमी में न रहें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में छात्रों के मुकाबले छात्राओं को मिले अधिक स्वर्ण पदक
वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मु, अमित शाह और खरगे समेत तमाम गणमान्यों ने दी बधाई
बस एक लाइन टाइप की और ब्राउजर ने खुद-ब-खुद खरीद लिए शेयर, क्या शेयर मार्केट में नया युग शुरू?
IPL 2026: पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2026 से पहले झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
पप्पू अपनी बकरी को बस में ले ही जा रहा था कि कंडक्टर ने मना कर दिया, अब पप्पू बकरी को बुर्का पहनाकर बस में ले गया, पढ़ें आगे