New Delhi, 8 नवंबर . Bollywood Actress और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी पहले ही पंकज धीर के निधन से शोक में थीं, लेकिन अब उन्होंने दोबारा अपनी करीबी दोस्त को खो दिया है. एक्ट्रेस ने फिल्म निर्माता संजय खान की पत्नी जरीन के निधन पर दुख जताया है. हेमा मालिनी ने social media पर उन्हें याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा है.
हेमा मालिनी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी, संजय खान और जरीन खान की पुरानी फोटो शेयर कर लिखा, “एक और करीबी, प्यारी दोस्त चली गई. जरीन खान अब नहीं रहीं! कितनी खूबसूरत इंसान थीं, अंदर से भी और बाहर से भी. संजय और जरीन, दोनों ही कई सालों से मेरे बहुत करीब रहे हैं. हमेशा मेरी अच्छी सेहत की कामना करते थे. हमारे सभी पारिवारिक समारोहों (जन्मदिन, शादी, सालगिरह) में शामिल होते थे और हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे.
हेमा मालिनी ने पोस्ट में अपनी एक और करीबी दोस्त नीतू कोहली को याद किया, जिन्होंने कभी 70 के दशक में उनका घर डिजाइन किया था. उन्होंने आगे लिखा, “मुझे हमेशा तुम दोनों की मौजूदगी का अहसास रहेगा. मैं इस मुश्किल घड़ी में संजय खान के लिए प्रार्थना करती हूं, भगवान उन्हें हिम्मत दें.”
इससे पहले अपने जन्मदिन के दिन भी हेमा मालिनी ने पंकज धीर के जाने पर दुख जताया था. उन्होंने लिखा था, “मैंने आज एक बहुत ही प्यारे दोस्त को खो दिया है और मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं. मेरे लिए वो सबसे अच्छे थे, क्योंकि एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा मोटिवेट किया था.”
7 नवंबर की सुबह जरीन खान ने 81 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. जरीन उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रही थीं और काफी समय से बिस्तर पर थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जरीन साल 2020 में कोरोना से संक्रमित हो गई थीं और उसके बाद से लगातार बीमार चल रही थीं. उनको कई और बीमारियों ने घेर लिया था. जरीन खान अपने जमाने की बेहतरीन मॉडल, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और एक्ट्रेस थीं. उन्होंने देव आनंद साहब के साथ भी काम किया था.
–
पीएस/वीसी
You may also like

'जूटोपिया 2' के ट्रेलर में छाईं श्रद्धा कपूर! जूडी हॉप्स के किरदार को हिंदी में दी आवाज, फैंस ने कहा- परफेक्ट मैच

Bengaluru Central Jail: बेंगलुरु सेंट्रल जेल में उमेश रेड्डी और ISI आतंकवादियों समेत कई कैदियों के लिए VIP ट्रीटमेंट का मजा, वीडियो से मचा हड़कंप

बिहार चुनाव के बाद पीएम मोदी दो दिन के दौरे पर जा रहे भूटान, जानें क्या होगा खास एजेंडा

रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली का क्या हाल? एक साथ फिर कब दिखेंगे मैदान पर, नोट कर लें तारीख

भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक पार्टनरशिप को लेकर प्रोडक्टिव रही बातचीत : पीयूष गोयल




