Bengaluru, 25 सितंबर . शेफाली वर्मा और ममता मदिवाला के अर्धशतकों की बदौलत India ए ने Thursday को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) ग्राउंड 2 पर महिला वनडे विश्व कप अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इसाबेला गेज के नाबाद 101 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए थे. बारिश के कारण डीएलएस पद्धति के मुताबिक India ए टीम को 40 ओवर में 224 का लक्ष्य दिया गया. शेफाली वर्मा की दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 गेंद पहले 4 विकेट से हरा दिया.
विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने में असफल रहीं शेफाली ने 49 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. शेफाली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ममता ने 60 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली. ऑलराउंडर मिन्नू मणि ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में 226 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता.
न्यूजीलैंड के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज इसाबेला गेज ने 100 गेंद पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 34, जेस केर ने 36 रन बनाए थे. India ए की ओर से तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि मिन्नू, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड Saturday को इसी मैदान पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुख्य भारतीय टीम के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलने से पहले इस मैच की अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगी.
–
पीएके
You may also like
अर्हम वेदम ने शुरू की हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने की मुहिम
करवा चौथ पर जोड़ों के लिए बेहतरीन स्थान
Panic Attack Symptoms: भीड़भाड़ से लगता है डर? तो आपको पैनिक अटैक का हो सकता है ख़तरा, समय रहते लक्षणों को पहचानें
खून की कमी (एनीमिया): एक छोटी सी` कमी, जो पूरी ज़िंदगी पर भारी पड़ सकती है!
रोमांटिक कैंपिंग के लिए बेहतरीन स्थान