दोस्तो दिवाली हिंदुओ का सबसे बड़ा त्यौहार हैं, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं, दिवाली प्रत्येक साल कार्तिक माह की अमावस्य के दिन मनाया जाता हैं, इसी दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, दिवाली जहाँ भारत में धूमधाम से मनाई जाती है, वहीं कई अन्य देशों में भी इसे भक्ति और अनोखे रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। आइए जानते हैं भारत के अलावा किन देशों में दिवाली धूम धाम से मनाई जाती हैं-

जापान: जापान में, दिवाली जीवंत सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मनाई जाती है। लोग नाचते-गाते, नौका विहार करते और बगीचों को लालटेन और रंग-बिरंगे कागज़ के पर्दों से सजाते हैं।
श्रीलंका: श्रीलंका में घरों में दीये जलाए जाते हैं और लोग एक-दूसरे को गर्मजोशी से बधाई देते हैं।
थाईलैंड: थाईलैंड की दिवाली में केले के पत्तों से दीये बनाकर, उन्हें रात में जलाकर और अगरबत्ती जलाकर उत्सव मनाया जाता है।

मलेशिया: मलेशिया में, दिवाली को हरि दिवाली के रूप में मनाया जाता है। लोग दिन की शुरुआत पारंपरिक जल और तेल स्नान, पूजा-अर्चना और स्थानीय मेलों व उत्सवों से करते हैं।
नेपाल: देवी सीता का जन्मस्थान और एक हिंदू बहुल देश होने के नाते, नेपाल दिवाली को तिहार के रूप में मनाता है, जो दीप जलाने, पशुओं की पूजा करने और परिवार के सदस्यों का सम्मान करने का त्योहार है।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [hindustanlivehindi]
You may also like
दीवाली-छठ में दिल्ली से बिहार जाने वालों की लगी लाइन! 6 रूटों पर दोगुनी स्पेशल ट्रेनें, सीटें भरपूर मिलेंगी?
सीआईएसएफ के जवानों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन जवान घायल
14 साल की उम्र में ही इस अभिनेत्री ने ली थी शराब की पूरी बोतल, फिर हुआ ऐसा कि…
Baaghi 4: जाने किस दिन OTT पर रिलीज होने जा रही हैं टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4
Amazon Layoffs: दिवाली पर बोनस की बजाय अमेजन के कर्मचारियों की छंटनी? इस डिपार्टमेंट के 15% कर्मचारियों की जा सकती है जॉब