भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों की तुलना सीमा पर जान लुटाने वाले वीर जवानों से करना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि अपमानजनक भी है।
सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “जिसने मैच देखा, जश्न मनाया और खुशी जाहिर की, क्या वह देश से प्यार नहीं करता? लेकिन क्या प्रधानमंत्री को उन परिवारों का ख्याल नहीं आया जिनकी बेटियां विधवा हो गईं? मोदी जी ने सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान की तुलना पैसा कमाने वाले क्रिकेटरों से करके हद दर्जे की बेशर्मी दिखाई है।” उन्होंने यहां तक कहा कि पीएम का यह ट्वीट देखकर उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि यह उनके आधिकारिक अकाउंट से किया गया है या किसी ट्रोल अकाउंट से।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सैनिकों के बलिदान का उल्लेख
कांग्रेस नेत्री ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “आप ऑपरेशन सिंदूर को क्रिकेट मैच से जोड़ रहे हैं। मोदी जी, याद रखिए कि चाहे कोई भी सैन्य अभियान हो, उसमें जवान अपनी जान हथेली पर लेकर सीमा की रक्षा करता है। वह सर्वोच्च बलिदान देता है और अपने पीछे परिवार को रोने-बिलखने के लिए छोड़ जाता है। आप उन शूरवीरों की तुलना क्रिकेट से कर रहे हैं, जहां मोटी रकम और व्यावसायिक हित जुड़े होते हैं।”
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच आयोजित कराकर वहां के क्रिकेट बोर्ड को समृद्ध बनाया। उनका आरोप था कि यही पैसा बाद में आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत पर हमले की तैयारी में इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “असल में पाकिस्तान को मजबूत करने का श्रेय आपको जाता है, और यह देश के लिए लज्जाजनक है।”
‘खून और पानी’ वाले बयान पर भी कटाक्ष
अपने बयान में कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री की पुरानी टिप्पणी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आप तो कहते थे कि खून और पानी साथ नहीं बह सकते। लेकिन खून और क्रिकेट तो आपने एक साथ बहा दिया। सवाल यह है कि जब पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना आपको स्वीकार है, तो पर्यावरण सम्मेलन में भाग लेने जा रहे सोनम वांगचुक को क्यों गिरफ्तार किया गया? यह आपकी पाकिस्तान परस्ती और दोहरे रवैये को उजागर करता है।”
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम की पाकिस्तान पर जीत के बाद एक्स पर लिखा था – “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर! और नतीजा वही – भारत की जीत।” इसी प्रतीकात्मक तुलना को लेकर कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है और तीखी आलोचना की है।
You may also like
दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में मैचों की संख्या घटाई गई
इजरायल का बड़ा खुलासा, विदेश में हमास के दूतावासों के रूप में कार्य करता है पीसीपीए
30 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bihar SIR Final Voter List Released : बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट, यहां चेक कर सकते हैं अपना नाम
Asia Cup में जबरदस्त प्रदर्शन पर बोले कुलदीप यादव, दलीप ट्रॉफी ने लय दिलाई