भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीर मुनीर और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों से तनाव कम करने की बात कही है। असीर मुनीर, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और एस. जयशंकर की यह चर्चा पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के बीच हुई है।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाक सेना प्रमुख असीर मुनीर के साथ अलग-अलग कॉल में तनाव कम करने का आग्रह किया और सीधी बातचीत के लिए समर्थन की बात कही है। पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों का समर्थन खत्म करने की सलाह भी दी गई है।
पहले भी हो चुकी दोनों के बीच बात:
इससे पहले हुई बातचीत में मार्को रूबियो ने पाकिस्तानी एनएसए से बात करके शांत रहने की सलाह दी थी। अमेरिका ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी थी कि भारत की स्ट्राइक का जवाब देने का प्रयास न करे। वहीं भारत को खुला समर्थन दिया गया था और तनाव से खुद को अलग कर लिया गया था। लगातार हो रहे हमलों के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री की यह बातचीत रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है।
भारत-पाक के बीच तनाव:
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले चार दिनों में तनाव बहुत बढ़ चुका है। पाकिस्तान भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश कर रहा है। शुक्रवार रात और शनिवार तड़के सुबह 26 से ज्यादा जगहों पर ड्रोन अटैक करने की कोशिश की गई, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर जेट भी मार गिराया और कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय किया। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, अमृतसर, पठानकोट, सिरसा, बीकानेर, बाड़मेर, पुंछ और उरी जैसे इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।
You may also like
404 Error... भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एमपी बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक, 'ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस' का जिक्र
India-Pakistan tension: पाकिस्तान ने राजस्थान में पहली बार दिन में किया ड्रोन हमला, पोकरण के पास हुए 3 धमाके
राजस्थान के इस जिले में देशभक्ति की अनोखी मिसाल, तीन नवजातों का नाम रखा गया 'सिंदूर'
प्रतिभा सिंह का लोगों से तनाव के मद्देनजर सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह
ऑपरेशन सिंदूर ऐतिहासिक सफलता, पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा : शांता कुमार