भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व दिल्ली विधायक आरपी सिंह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजकर 1993 के दिल्ली बम धमाकों के दोषी दविंदर पाल सिंह भुल्लर के मामले में मानवीय आधार पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
भुल्लर की बिगड़ी मानसिक हालत
आरपी सिंह ने पत्र में बताया कि भुल्लर वर्तमान में गंभीर मानसिक रोग ‘सिज़ोफ्रेनिया’ से पीड़ित हैं। उनकी स्थिति इतनी गंभीर है कि वह न तो किसी को पहचान पा रहे हैं और न ही किसी से सामान्य बातचीत कर पा रहे हैं। पंजाब के अमृतसर मेडिकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग में उनका इलाज चल रहा है।
कोर्ट ने दिया सेंटेंस रिव्यू बोर्ड के सामने मामला रखने का आदेश
पत्र में आरपी सिंह ने उल्लेख किया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 अक्टूबर 2025 को आदेश दिया है कि भुल्लर के मामले को सेंटेंस रिव्यू बोर्ड (SRB) के सामने पुनः प्रस्तुत किया जाए और बोर्ड की सिफारिश के बाद अदालत में रिपोर्ट पेश की जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस आदेश के अनुरूप भुल्लर का मामला SRB की अगली बैठक में शामिल किया जाए।
भुल्लर के प्रति दया और संवेदना
आरपी सिंह ने पत्र में यह भी रेखांकित किया कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही मानवीय आधार पर भुल्लर की मौत की सजा को उम्रकैद में बदल चुका है। इतने लंबे समय तक जेल और अस्पताल में रहने के कारण उनकी हालत काफी बिगड़ चुकी है। इसलिए अब उनके प्रति दया और सहानुभूति दिखाने की आवश्यकता है।
1993 बम धमाके और सुप्रीम कोर्ट का फैसला
दविंदर पाल सिंह भुल्लर को 1993 में दिल्ली में हुए बम धमाकों के लिए दोषी ठहराया गया था, जिनमें नौ लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। वह उस समय खालिस्तान लिबरेशन फोर्स से जुड़े हुए थे। 2001 में दिल्ली की विशेष अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई, जिसे 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया।
BJP नेता की अपील
आरपी सिंह ने कहा कि अब न्याय से ज्यादा मानवीय संवेदना की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस दिशा में शीघ्र कदम उठाएंगी, ताकि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का पालन हो और गंभीर रूप से बीमार कैदी को उचित राहत मिल सके।
You may also like
देवरिया में दोस्त का प्राइवेट पार्ट क्यों काट डाला? रात में ऐसा क्या कांड हुआ कि गुस्से में चाकू से किया वार
सुबह खाली पेट चाय पीने का खौफनाक राज़, एक घूंट में छिपा है सेहत का दुश्मन!
दिल्ली में यमुना की सफाई के लिए इस्तेमाल होंगी विश्व की एडवांस टेक्नोलॉजी और मशीनें: प्रवेश वर्मा
सुबह की वॉकिंग से हो सकता है दिल का दौरा! 90% लोग कर रहे ये 5 खतरनाक गलतियां
दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में की गई गोवर्धन पूजा और मनाया गया अन्नकूट महोत्सव