चर्चित मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों चुनावी अभियान में जोरशोर से व्यस्त हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा कर चुके अनंत सिंह के एक वायरल वीडियो ने जनता का ध्यान खींचा है, जिसमें वे मंच पर खड़े होने के दौरान अचानक जमीन पर धड़ाम से गिर जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह हादसा तब हुआ जब मंच अचानक टूट गया।मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूट गया। नेताओं के साथ आजकल उनके चाहे-अनचाहे बहुत समर्थक भी साथ चल रहे हैं। मंच भार ना सह पाया। pic.twitter.com/XXRd1TXgMZ
— Akash Vatsa (@akash_vatsa) October 26, 2025
मंच टूटने की घटना का विवरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा के पूर्वी इलाके में अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान में व्यस्त थे। डुमरा गांव में उनके स्वागत के लिए विशेष मंच तैयार किया गया था। गांव पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि वे मंच पर आकर भाषण दें।
अनंत सिंह मंच पर पहुंचे और उनके समर्थक भी उनके साथ खड़े हो गए। इस दौरान एक समर्थक ने हाथ में माइक लेकर भाषण शुरू किया और मंच पर खड़े लोग लगातार ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक मंच टूट गया और अनंत सिंह सहित मंच पर मौजूद अन्य लोग जमीन पर गिर पड़े।
अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर मोकामा से चुनावी दंगल में हैं। हालांकि मंच टूटने के बावजूद पूर्व विधायक को गंभीर चोटें नहीं आईं। उनके सुरक्षा गार्ड ने तुरंत उन्हें संभाला और सुरक्षित रूप से गाड़ी में बैठाकर दूसरी जगह के लिए रवाना किया गया।
You may also like

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

Indian Maritime Sector: कच्चे तेल से लेकर कोयला तक... भारत की अर्थव्यवस्था का भार उठा रहा समुद्र, 95% व्यापार इसी रास्ते से

पति से अनबन की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं, बुरी नजर लग गई थी रिश्ते को

दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल: पत्तेदार गोभी जो सेहत का खजाना है

प्रदीप कुमार: 17 साल की उम्र में लिया एक्टर बनने का फैसला, मधुबाला और मीना कुमारी संग दी कई हिट फिल्में





