समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है लेकिन बीजेपी ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्य नहीं बोलती और जनता उसके झूठ को समझ गयी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का झूठ ही इसे सत्ता से बाहर करेगा।
सपा मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “भारत की सेना सबसे बहादुर और मजबूत है। सेना ने हर लड़ाई के समय अपने लक्ष्य को पूरा किया है, लेकिन बीजेपी सरकार ने सेना में अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों को फौज की पूरी सेवा से वंचित कर दिया।” उन्होंने कहा, “हम सभी लोग अग्निवीर योजना के खिलाफ हैं, सेना में अग्निवीर योजना खत्म होनी चाहिए।”
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 16, 2025
19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ
प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः16.05.2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेईमानी, भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। इस सरकार में हर स्तर पर… pic.twitter.com/jf65pfq32S
सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, “बीजेपी सरकार में बेईमानी, भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है। इस सरकार में हर स्तर पर भ्रष्टाचार है। बीजेपी भूमाफिया पार्टी है। विभिन्न जिलों में सरकारी जमीनों पर बीजेपी के लोग कब्जा कर रहे है।” उन्होंने दावा किया, “बीजेपी के लोग गरीबों की जमीनों को छीन रहे हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यूपी अपराधियों की गिरफ्त में है।”
अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे दुकानदारों और कारोबारियों को बढ़ावा देकर ही एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा, “निवेश सम्मेलनों से कुछ नहीं होने वाला, जो सरकार के दबाव में उद्योगपतियों से वादा तो करवा लेती हैं लेकिन जमीन पर कहीं भी निवेश दिखाई नहीं देता। जो कुछ गिने-चुने निवेशक आते भी हैं तो भाजपाई एजेंट और अधिकारी उनसे कमीशन मांगते हैं, जिससे वे निराश होकर लौट जाते हैं। उत्तर प्रदेश के विकास का पहिया वैसे भी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा है, ऊपर से कमीशनखोरी का ये खेल। ऐसे तो हो चुका उत्तर प्रदेश का विकास।”
You may also like
विक्की कौशल के जन्मदिन पर कैटरीना कैफ का प्यारा संदेश
बिहार का गया अब 'गया जी' के नाम से जाना जाएगा, नीतीश सरकार के कैबिनेट ने दी मंजूरी
छप्पर फाड़ के आएगा पैसा, चमक जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, होंगे अचानक बदलाव
भारत क्या करने वाला है, सीजफायर के ऐलान के बाद भी क्यों पाकिस्तान डरा हुआ है?
सिगरेट जलाने के लिए नहीं दी माचिस तो फुटपाथ पर दौड़ा-दौड़ाकर कर की हत्या, डबल मर्डर की कहानी जानकर उड़ जाएंगे होश