भारत में जन्मी एवं अमेरिकी राजनीतिज्ञ गजाला हाशमी वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनी गई हैं। वह राज्य के इस शीर्ष राजनीतिक पद पर निर्वाचित होने वाली पहली मुस्लिम और दक्षिण एशियाई अमेरिकी बन गई हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की हाशमी (61) को 1,465,634 वोट मिले, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जॉन रीड को 1,232,242 वोट मिले।
सामुदायिक संगठन ‘इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड’ ने वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर हाशमी को बधाई दी।
वहीं, एबिगेल स्पैनबर्गर ऐतिहासिक रूप से पहली बार वर्जीनिया की गवर्नर चुनी गईं। डेमोक्रेटिक पार्टी की एबिगेल स्पैनबर्गर ने मंगलवार को वर्जीनिया के गवर्नर पद का चुनाव जीत लिया। उन्होंने रिपब्लिकन लेफ्टिनेंट गवर्नर विंसम अर्ल-सियर्स को शिकस्त दी है।
न्यूजर्सी में भी गवर्नर पद के लिए चुनाव हुए जिसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के मिकी शेरिल ने रिपब्लिकन पार्टी के जैक सियाटारेली को हराया। सियाटारेली को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त था।
शेरिल, सीमित कार्यकाल वाले डेमोक्रेटिक गवर्नर फिल मर्फी का स्थान लेंगे। 1961 के बाद यह पहली बार होगा जब न्यू जर्सी के गवर्नर के पद पर किसी एक पार्टी ने लगातार तीन बार जीत हासिल की हो।
You may also like

देवघर में नवविवाहित जोड़े के शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिले, दोनों के बीच चल रहा था विवाद

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ऋषभ पंत की वापसी

देश भर में 100 5जी लैब मौजूद, 6जी टेक्नोलॉजी में मजबूत होगी भारत की लीडरशिप

South Africa के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने नई भारतीय टीम का किया ऐलान, ऋषभ पंत उपकप्तान, प्रसिद्ध की जगह घातक गेंदबाज को मौका

माउंट एवरेस्ट से कम ऊंचाई, फिर भी आज तक कोई क्यों नहीं चढ़ पाया कैलाश पर्वत पर?





