समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग, बीजेपी और अधिकारियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-चुनाव आयोग-अधिकारी की ‘घपला तिकड़ी’ मिलकर ‘वोट-डकैती’ कर रहे हैं।
एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि ‘बीजेपी-चुनाव आयोग-अधिकारी’ की ‘घपला तिकड़ी’ मिलकर ‘वोट-डकैती’ कर रही है। दरअसल, ये वो तीन तिगाड़ा है, जिनकी साठगांठ ने देश का वर्तमान-भविष्य बिगाड़ा है।
‘भाजपा-चुनाव आयोग-अधिकारी’ की ‘घपला तिकड़ी’ मिलकर ‘वोट-डकैती’ कर रही है। दरअसल ये वो तीन तिगाड़ा है, जिनकी साठगांठ ने देश का वर्तमान-भविष्य बिगाड़ा है।#घपला_तिकड़ी pic.twitter.com/NV9z0pxGCi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2025
उन्होंने एक अन्य पोस्ट पर लिखा कि बैंक जिस तरह मजबूर ग़रीब किसान से कर्ज़ के पैसे वसूल रही है अगर वो सख़्ती बीजेपी का प्रश्रय प्राप्त उन खरबपतियों के खिलाफ दिखाई होती जो कई लाख करोड़ लेकर फ़रार हो गए, तो आज अर्थव्यवस्था, कारोबार और खेती-किसानी की इतनी दुर्दशा न होती। धिक्कार है।
बैंक जिस तरह मजबूर ग़रीब किसान से क़र्ज़ के पैसे वसूल रही है अगर वो सख़्ती, भाजपा का प्रश्रय प्राप्त उन खरबपतियों के ख़िलाफ़ दिखाई होती जो कई लाख करोड़ लेकर फ़रार हो गये तो आज अर्थव्यवस्था, कारोबार और खेती-किसानी की इतनी दुर्दशा न होती।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 23, 2025
धिक्कार है। pic.twitter.com/oDqrD4WgAn
बता दें कि एसपी मुखिया अखिलेश यादव लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर हर दिन वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग कर वोटों की डकैती की है। उपचुनाव में भी वोटों की डकैती हुई है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी गरीबों का वोट कटवा रही है। समाजवादी पार्टी ने 2022 में गलत तरीके से काटे गए वोटों को लेकर आवाज उठायी तो चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया था। समाजवादी पार्टी ने वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए 18 हजार वोटरों की सूची शपथ पत्र के साथ चुनाव आयोग को भेजी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब वोट चोरी और वोट काटने का मामला उठा तो मुख्य चुनाव आयोग ने कह दिया कि कोई एफिडेविट नहीं मिला। सपा के पास हर एफिडेविट की रसीद है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। अखिलेश यादव उसमें शामिल होने भी जा रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
You may also like
Ambikapur News: मरीज को चढ़ा था ऑक्सीजन, सिलेंडर खींचकर स्ट्रेचर से पार कराई सड़क, मददगार नर्स को भी मिला नोटिस
प्रमुख सचिव राजस्व उप्र बतायें, उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन क्यों नहीं किया गया
एडीसी में एसोसिएट प्रोफेसर कामर्स के चयन पर लगी रोक हटी, याचिका खारिज
दिल्ली विधानसभा 'ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस' के लिए तैयार : विजेंद्र गुप्ता
अज़रबैजान से रामगढ़ लाए गए कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को भेजा गया जेल