कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूचियों में कथित 'धांधली' के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक वीडियो जारी है, जिसमें लोगों से इससे जुड़ने की अपील की और चुनाव आयोग को ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ करार दिया।
मुख्य विपक्षी दल ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जो एक मिनट का वीडियो जारी है, उसमें दिखाया गया कि दो लोग एक मतदान केंद्र से बाहर निकलते हैं और वहां पहुंचे एक बुजुर्ग पुरुष और एक महिला से कहते हैं वे वापस चले जाएं, क्योंकि वो उनका वोट पहले ही डाल चुके हैं। इस वीडियो में चुनाव आयोग के लिए ‘इलेक्शन चोरी’ आयोग लिखा गया है।
वोट चोरी...
— Congress (@INCIndia) August 13, 2025
आपके अधिकार की चोरी है, पहचान की चोरी है।
हमारे साथ जुड़ें-
वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं ✊#VoteChori pic.twitter.com/Bf0elDbYLk
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "मत छीनने दीजिए अपना वोट का अधिकार, सवाल कीजिए, जवाब मांगिए, इस बार। ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज उठाइए, संवैधानिक संस्थानों को भाजपा के चंगुल से छुड़ाइए।"
मत छीनने दीजिए आपका वोट का अधिकार,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 13, 2025
सवाल कीजिए, जवाब माँगिए, इस बार ! #VoteChori के खिलाफ आवाज़ उठाइए,
संवैधानिक संस्थानों को BJP के चंगुल से छुड़ाइए ! pic.twitter.com/2XJYFTYm7x
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आपके वोट की चोरी...आपके अधिकारों की चोरी, आपकी पहचान की चोरी!"
आपके वोट की चोरी…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 13, 2025
आपके अधिकार की चोरी, आपके पहचान की चोरी है!#VoteChori pic.twitter.com/zfqsISGrym
पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यह वीडियो साझा कर लोगों से कांग्रेस के अभियान के साथ जुड़ने की अपील की।
आपके वोट की चोरी आपके अधिकार की चोरी है, आपके पहचान की चोरी है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 13, 2025
अपने वोट का अधिकार बचाइए,
वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाइए। #VoteChori pic.twitter.com/7hoftcjMYl
पिछले गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक में बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतों की ‘चोरी’ की गई, जबकि इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को 32 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
You may also like
स्वतंत्रता दिवस पर टनकपुर में क्रॉस कंट्री दौड़, 100 धावकों ने लगाया जोरदार स्प्रिंट
बाल विवाह रोकथाम पर मिलेगा 10 हजार का पुरस्कार
मेघालय : सशस्त्र बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए बीएसएफ ने सील की अंतरराष्ट्रीय सीमा
असम-अरुणाचल सीमा के पास विस्फोटक बरामद, संदिग्ध उल्फा (आई) एनएससीएन पर शक
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले जरूरˈ कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त