उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अकराबाद थाना इलाके में कार और कैंटर की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं। यह हादसा अलीगढ़ के अकराबाद थाना इलाके के गोपी पुल पर हुआ।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम शुरू किया। हादसे में घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक, दोनों गाड़ियों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। बचाव टीम ने आग पर तुरंत आग पर काबू पाया। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच चल की जा रही है।
You may also like
कार सवार दो युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
Vastu Shastra: आपके घर में भी दिख रहे हैं ये संकेत तो समझ ले की वास्तु दोष बन रहे हैं कारण
IAF का मुंह चोखा, HAL से पहले भी मिला है धोखा!...83 तेजस MK1A लटके पड़े हैं, अब 97 फाइटर्स समय पर कैसे मिलेंगे?
भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौता से दोनों पक्षों के लिए तैयार हुआ लाभकारी ढांचा: नीलम शमी राव
ट्रंप ने बताया 'महान', व्हाइट हाउस में हुई 'बेइज्जती', मुलाकात के लिए करना पड़ा इंतजार