Next Story
Newszop

करीब 4000 लोग थे मौजूद, नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी...सबसे पहले बैसरन वैली पहुंचे अब्दुल वहीद वानी क्या बोले?

Send Push
श्रीनगर/पहलगाम (नसीर गनई): जो मैंने वहां देखा, उसके बाद मैं पहले जैसा नहीं रह पाऊंगा। यह शब्द हैं अब्दुल वहीद वानी (38) के। जो पहलगाम के पोनीवाला असोसिएशन के अध्यक्ष अध्यक्ष हैं। मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सबसे पहले बैसरन पहुंचे थे। वानी को जब लोकल पुलिस ऑफिसर से हमले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत गणेशक्ल ट्रैक से शॉर्टकट लेते लेते हुए करीब 3:10 बजे बैसरन पहुंचे। वहां का नजारा उन्होंने कुछ यूं बताया, 'मैदान में कई जगहों पर शव पड़े थे, महिलाएं रो-रोकर मदद मांग रही थी।' उन्होंने तुरंत बाकी लोगों को मेसेज किया कि घायल लोगों को नीचे लाने में मदद करें। उस वक्त यहां सिर्फ घायल और मृत लोगों के परिजन थे, बाकी लोग गोलियों की आवाज सुनकर अलग अलग रास्तों से भाग गए थे। पहलगाम आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत कुल 26 लोगों की मौत हुई है। मैदान में नहीं था कोई सुरक्षाकर्मी वानी ने बताया कि मैदान में उस वक्त कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, जबकि वहां करीब 3000 से 4000 लोग थे। वानी वही शख्स हैं जिनसे एक वायरल विडियो में एक महिला अपने पति को बचाने की गुहार लगाती दिखी। वानी ने बताया कि वो जोर-जोर से कह रही थीं, मेरे पति को बचा लो। लेकिन जब मैं उनके पास गया, तो वह मर चुके थे। एक बच्चा उनसे अपने पिता को बचाने की गुहार लगा रहा था, लेकिन वह भी मृत थे। थोड़ी देर में बाकी लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नीचे लाने में मदद की। वानी के छोटे भाई सज्जाद अहमद ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान बैसरन मैदान को बंद कर दिया जाता है और उस समय सेना वहां तैनात रहती है, लेकिन यात्रा के बाद सुरक्षाकर्मी हटा लिए जाते हैं। 'मौके पर कोई CCTV नहीं था' 25 वर्षीय अब्दुल रशीद ने कहा कि जब करीब 100 टड्डू वाले घायलों की मदद को जा रहे रहे थे, तो उन्हें सीआरपीएफ ने रोक दिया। हमे आगे बढ़ने नहीं दिया। सीआरपीएफ का कैंप घास के मैदान के निचले हिस्से में है। मैदान में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं है। वहीं वहीद ने सीआरपीएफ की कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता था कि मैदान में क्या चल रहा है। शायद सीआरपीएफ को लगा हो कि ज्यादा लोग वहां पहुंच गए तो और गड़बड़ हो सकती है, इसलिए उन्होंने उन्हें रोका होगा।
Loving Newspoint? Download the app now