Next Story
Newszop

Akshaya Tritiya 2025 : शुभता, समृद्धि और सौभाग्य के पर्व, अक्षय तृतीया की क्या-क्या हैं मान्यताएं

Send Push
अक्षय तृतीया का मुहूर्त सर्वश्रेष्ठ माना गया है, इस दिन बिना कोई पंचांग देखे कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं। नवीन वस्त्र, आभूषण आदि धारण करने और नई संस्था, समाज आदि की स्थापना या उद्घाटन का कार्य श्रेष्ठ माना जाता है। यह दिन अबूझ मुहूर्त के नाम से प्रसिद्ध है, विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए यह दिन अत्यंत शुभ होता है। इस दिन प्रारंभ किए गए कार्य, व्यापार आदि का क्षय नहीं होता है।अक्षय तृतीया के दिन जल से भरा पात्र व छाता और पंखा दान करने से तथा पानी की प्याऊ लगवाने से विशेष पुण्य मिलता है। इस दिन जौ एवं चावल का दान विशेष रूप से किया जाता है। स्नान करते समय जल में भी तीर्थ जल और अक्षत डालने चाहिए। पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण तथा पिण्डदान अथवा किसी और प्रकार का दान, अक्षय फल प्रदान करता है। इस दिन गंगा स्नान करने से तथा भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यहाँ तक कि इस दिन किया गया जप, तप, हवन, स्वाध्याय और दान भी अक्षय हो जाता है। इस दिन किए हुए हवन-जप, दान इत्यादि कई-कई गुणा बढ़कर उस व्यक्ति को व उसकी आने वाली पीढ़ियों को प्रारब्ध कर्म यानि भाग्य के रूप में प्राप्त होते हैं।अक्षय तृतीया के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराने से पूर्वजन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। यह भी माना जाता है कि आज के दिन मनुष्य अपने या स्वजनों द्वारा किए गए जाने-अनजाने अपराधों की सच्चे मन से ईश्वर से क्षमा-प्रार्थना करे तो भगवान उसके अपराधों को क्षमा कर देते हैं और उसे सद्गुण प्रदान करते हैं, अतः आज के दिन अपने दुर्गुणों को भगवान के चरणों में सदा के लिए अर्पित कर उनसे सद्गुणों का अक्षय वरदान माँगने की परंपरा भी है।सूर्य एवं बृहस्पति का सम्बन्ध स्वर्ण धातु से है इसलिए अक्षय तृतीया के दिन स्वर्ण की खरीददारी लक्ष्मी की कृपा के साथ-साथ सूर्य ग्रह और देवगुरु बृहस्पति को बलवान करती है। अक्षय तृतीया का मुहूर्त सभी मुहूर्तों की जननी है इसलिए इस दिन स्वर्ण की खरीददारी के साथ-साथ नए कार्य प्रारम्भ करने के लिए विशेष शुभ मानते हैं। यही भगवान विष्णु के अवतरण का भी दिवस है और प्रखर पुरुष परशुराम के जयन्ती का दिवस भी।
Loving Newspoint? Download the app now