पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध में काफी तल्खी बनी हुई है। और डरा हुआ पाकिस्तान चीन की शह पर गीदड़ भभकी दे रहा है। लेकिन असल में पाकिस्तान को भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से डर लग रहा है। ऐस में असीम मुनीर अपना डर छुपाने के लिए भारत को धमकाने की भी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की कुंडली को खंगालने पर जो बातें सामने आ रही हैं उसके बारे में ऐस्ट्रॉलजर सचिन मल्होत्रा क्या कहते हैं आइए जानते हैं सब कुछ विस्तार से... और जानते हैं कि क्या पाकिस्तान की तबाही है करीब! शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के सितारे भी हैं गर्दिश में...सबसे पहले चलते हैं, अस्सी के दशक की शुरुआत में जब सोवियत संघ ने अफगानिस्तान में अपनी सेना वहां की कम्युनिस्ट सरकार को बचाने के लिए भेजी थी तब अमेरिका ने तुरंत हरकत में आते हुए तब के पाकिस्तानी सैन्य शासक जनरल जिया-उल-हक़ को सैन्य सहायता दे कर अफगानिस्तान में आतंकी संगठनों का ढांचा खड़ा करवाया। बाद में इस क्षेत्र से सोवियत संघ के नुकसान उठाकर चले जाने के बाद इन्ही आतंकी संगठनों ने पाकिस्तान के लिए काम करना शुरू किया। पाकिस्तान ने अमेरिका और पश्चिमी देशों की मदद के लिए आतंकी ढांचा खड़ा करने की इस प्रक्रिया में अपने पडोसी देश भारत के पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आतंकी भेजकर नरसंहार करवाया। अभी 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुई नृशंस आतंकी घटना पाकिस्तानी की सेना और सरकार की इसी प्रायोजित 'आतंकी नीति' का एक हिस्सा है जिसकी तस्दीक स्वयं वहां के रक्षा मंत्री ख्वाज़ा आसिफ के उस बयान से हुई है जिसमें उन्होंने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पिछले 30 वर्षों से अमेरिका के कहने पर आतंकी संगठन चलाने का 'गन्दा काम' करने का कबूलनामा किया है। इसके साथ ही ख्वाज़ा आसिफ ने यह भी माना की पाकिस्तान भी इन्हीं समूहों के हमलों से ग्रसित हुआ है विशेषकर 11 सितंबर 2001 के अमेरिका पर हुए आतंकी हमले के बाद इस क्षेत्र में हुई सैन्य कार्यवाहियों के बाद। पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर पिटेगी पाकिस्तानी सेनाज्योतिषीय दृष्टिकोण से देखें तो पाकिस्तान की स्थापना कुंडली (14 अगस्त 1947, मध्य रात्रि, पाकिस्तान) मेष लग्न की है, जिसमें वर्तमान में मारकेश शुक्र की महादशा में तृतीयेश और षष्ठेश बुध की अंतरदशा चल रही है जो उसकी अर्थव्यस्था और सेना दोनों के लिए बेहद घातक है। शुक्र में बुध की यह अंतरदशा दिसंबर 2023 से अक्टूबर 2026 तक चलेगी जो की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंसक विद्रोह और देश की पश्चिमी सीमा पर अफगानिस्तान से तालिबान के बड़े हमलों में नुकसान उठाने का ज्योतिषीय संकेत है। शुक्र युद्ध के सप्तम भाव का स्वामी होकर दशमेश शनि से ग्रह युद्ध में फंसा हुआ है। पाकिस्तान की कुंडली में अंतर दशानाथ बुध तीसरे घर का स्वामी होकर चतुर्थेश चन्द्रमा से एक अशुभ राशि परिवर्तन में होकर उसे सैन्य संघर्ष में बड़ी हानि का योग दिखा रहा है। कर्क राशि में गोचर कर रहा नीच का मंगल 7 जून तक पाकिस्तान के लिए विशेषरूप से अशुभ है। पूर्वी मोर्चे पर भारत की और से सैन्य दबाव और पश्चिम में तालिबानी संगठनों और बलूच विद्रोहियों का हमला पाकिस्तान की सेना को दो मोर्चों पर हानि सहने को मज़बूर कर सकता है। 'विष योग' में फंसे असीम मुनीर की होगी रणनीति फेलपाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने 29 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर रावलपिंडी में जब अपने पद की शपथ ली थी तो उस समय मकर लग्न उदय हो रहा था जिसमें शनि और चंद्रमा का अशुभ 'विष-योग' बन रहा था। शनि और चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में क्रूर ग्रह मंगल के नक्षत्र में थे जो की उनकी हिंसक और जहर-बुझी सैन्य नीति की तरफ ज्योतिषीय संकेत दे रहे थे। नवाज़ शरीफ से सांठगांठ कर असीम मुनीर ने पाकिस्तान के आर्मी एक्ट में संशोधन कर अपना कार्यकाल बढ़ा लिया जो अब 2027 तक चलेगा। संयोग से असीम मुनीर की जन्म कुंडली भी मकर लग्न की है जिसमें पंचम भाव में राहु-सूर्य और मंगल का अशुभ योग इनकी सैन्य नीति के फेल हो जाने का ज्योतिषीय संकेत है। इमरान खान छूटेंगे जेल से और शाहबाज़ शरीफ को लगेगा झटकासत्ता से हटाए जाने के एक वर्ष के बाद मई 2023 में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना ने आर्थिक घोटालों के आरोपों में फंसा कर जेल भेज दिया था। इमरान खान की जन्म कुंडली (5 अक्टूबर 1952 , सुबह 11 बज कर 50 मिनट पर लाहौर) में अभी गुरु में सूर्य की विंशोत्तरी दशा 1 जुलाई 2025 तक है। गुरु पंचम भाव में है और सूर्य दशम भाव में शुभ स्थिति में है। ऐसे में इमरान खान सेना की शर्ते मानकर अपनी जेल से रिहाई अगले कुछ दिनों में सुनिश्चित कर सकते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ की शपथ ग्रहण कुंडली (4 मार्च 2024, दोपहर 3 बजकर 30 मिनट, इस्लामाबाद) में केतु में शुक्र की विंशोत्तरी दशा चल रही है जो कि उनको अपने विरोधी इमरान खान से भारत से बढ़ते तनाव के बीच अपने देश के सैन्य हित में सुलह करने पर विवश कर सकती है। अगले कुछ महीनों में भारत के चौतरफा दबाव की नीति से पाकिस्तान में सेना और सरकार दोनों बड़े दबाव में नज़र आएंगे इस बात के संकेत असीम मुनीर और शाहबाज़ शरीफ के सितारे दे रहे हैं।
You may also like
DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
श्री केदारनाथ धाम के लिए पंचमुखी डोली रवाना, दो मई को खुलेंगे कपाट
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ⤙
टांग में फ्रैक्चर के चलते जयपुर में बीना काक की हुई सर्जरी, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
भारत-पाकिस्तान तनाव : इतिहास में शेयर बाजार का प्रदर्शन, कब आई रिकवरी?