अब आपको बीते वित्त वर्ष की टॉप सेलिंग किआ कारों के बारे में बताएं तो पहले स्थान पर सोनेट रही और फिर सेल्टॉस दूसरे स्थान पर रही। सोनेट की बिक्री में सालाना तौर पर बढ़ोतरी और सोनेट की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इलेक्ट्रिक वीइकल सेगमेंट में किआ की EV6 और EV9 ने अच्छी पकड़ बनाई है। आइए, अब आपको किआ कारों की पिछले वित्त वर्ष की मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
किआ सोनेट की सेल 23 फीसदी बढ़ी
सोनेट ने एक बार फिर से कंपनी की बिक्री में सबसे बड़ा योगदान दिया। वित्त वर्ष 25 में इसकी 99,805 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 81,384 यूनिट्स बिकी थीं। स्टाइलिश डिजाइन और किफायती कीमत के साथ ही बेहतरीन फीचर्स की वजह से लोग सोनेट को ज्यादा पसंद करते हैं।
किआ सेल्टॉस की बिक्री 28% घटी

सेल्टॉस की बिक्री में इस साल गिरावट देखी गई है। वित्त वर्ष 25 में किआ सेल्टॉस की केवल 72,618 यूनिट्स बिकीं, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 1,00,423 यूनिट था।
किआ कैरेन्स की बिक्री 2 फीसदी घटी
किआ कैरेन्स की वित्त वर्ष 2024-25 में 64,609 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले वित्त वर्ष की 63,167 यूनिट से थोड़ी ज्यादा है। यह फैमिली कार अब भी किआ के लिए एक भरोसेमंद मॉडल बनी हुई है।
किआ सिरॉस
सिरॉस किआ की नई एसयूवी है, जिसकी वित्त वर्ष 25 में 15,986 यूनिट्स बिकीं। नई एंट्री के लिहाज से सिरॉस के काफी अच्छा परफॉर्म किया है और धीरे-धीरे इसकी मार्केट बढ़ रही है।
किआ कार्निवाल लिमोजीन
कार्निवाल लिमोजीन भी एक नया मॉडल है और वित्त वर्ष 2024-25 में इसकी 1,361 यूनिट्स बिकीं। यह एक प्रीमियम एमपीवी है और आने वाले समय में इसकी मांग और बढ़ सकती है।
किआ EV6 की बिक्री 23 फीसदी बढ़ी

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में किआ ईवी6 ने अच्छा प्रदर्शन किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 810 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछले साल की 660 यूनिट्स से 23 फीसदी ज्यादा है।
किआ EV9
ईवी9 ने 18 यूनिट्स की बिक्री के साथ अपना सफर शुरू किया है। यह किआ की नई फ्लैगशिप ईवी है और कंपनी इसे भविष्य की गेम-चेंजर मान रही है।
You may also like
पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक
कोटा में नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला शव
Pahalgam Attack: नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि के दौरान भावुक माहौल, कांग्रेस ने कहा-सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ
Varun Dhawan: बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो की करोड़ों की नेटवर्थ और शानदार लाइफस्टाइल पर डालें एक नजर!
Delhi's New Electric Buses to Feature APC Cameras – A Bold Step to Curb Ticket Fraud and Modernize Public Transport