Next Story
Newszop

Bajaj Chetak और TVS iQube की आंधी में उड़ गई ओला, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में छाईं ये 10 कंपनियां

Send Push
भारतीय बाजार में बीते महीने, यानी मार्च 2025 में 1.30 लाख यूनिट से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई, जिनमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर रहीं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट में कभी टॉप पर रही ओला इलेक्ट्रिक का इन दिनों समय ठीक नहीं चल रहा है और खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, बजाज ऑटो चेतक के दम पर और टीवीएस मोटर कंपनी आईक्यूब की बदौलत क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद ऐथर एनर्जी, हीरो मोटोकॉर्प, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक, बीगौस ऑटो, प्योर एनर्जी, रिवोल्ट, काइनेटिक ग्रीन और रिवर मोबिलिटी जैसी कंपनियां रहीं। आइए, अब एक-एक करके इनकी सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
बजाज ऑटो image

बजाज ऑटो ने अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के दम पर भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है। बीते मार्च में बजाज ऑटो ने 34,907 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। चेतक ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेगमेंट करीब 27 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा कर रखा है।


टीवीएस मोटर कंपनी image

टीवीएस मोटर कंपनी ने बीते मार्च में आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की 30,477 यूनिट बेची और इसका मार्केट शेयर 23 फीसदी से ज्यादा रहा।


ओला इलेक्ट्रिक image

ओला इलेक्ट्रिक बीते महीने अपनी एस1 एक्स, एस1 प्रो, एस1 एयर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की महज 23,435 यूनिट ही बेच पाई। ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट शेयर बीते मार्च में करीब 18 फीसदी रहा।


ऐथर एनर्जी image

ऐथर एनर्जी भारतीय बाजार में हर महीने अच्छा कर रही है और बीते मार्च में भी इस कंपनी ने 15,467 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। ऐथर एनर्जी का मार्केट शेयर करीब 12 फीसदी है।


हीरो मोटोकॉर्प वीडा image

हीरो मोटोकॉर्प का वीडा ब्रैंड बीते मार्च महीने में टॉप 5 कंपनियों में रहा और इसने कुल 7982 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे। हीरो मोटोकॉर्प का इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 6 फीसदी है।


ग्रीव्स इलेक्ट्रिक image

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में 5642 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स बेचे और इसका मार्केट शेयर 4.33 फीसदी रहा।


बीगौस ऑटो image

बीगौस ऑटो प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में 2591 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे और इसका मार्केट शेयर 1.99 पर्सेंट रहा।


प्योर एनर्जी image

प्योर एनर्जी ने बीते महीने भारतीय बाजार में 1805 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे और इसका मार्केट शेयर 1.38 पर्सेंट रहा।


रिवोल्ट मोटर्स image

बीते मार्च महीने में रिवोल्ट कंपनी ने भारतीय बाजार में 1395 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बेचे और इसका मार्केट शेयर 1 पर्सेंट से ज्यादा रहा। हालांकि, रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल सेगमेंट में नंबर 1 कंपनी है।


काइनेटिक ग्रीन image

पुणे बेस्ड ईवी कंपवी काइनेटिक ग्रीन ने बीते मार्च महीने में कुल 842 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे। काइनेटिक ई-लूना का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now