जेएसडब्ल्यू एमजी (JSW MG) मोटर इंडिया ने अपनी सबसे खास एसयूवी हेक्टर का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च किया है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत इसका ई20 कंप्लायंट इंजन है। इसका मतलब है कि यह कार 20 पर्सेंट तक इथेनॉल मिले पेट्रोल पर चल सकती है। पर्यावरण को बेहतर बनाने वास्ते कंपनी की यह कोशिश काबिलेतारीफ है। हेक्टर का नया मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन विकल्प के साथ होगा और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। हेक्टर के सभी पेट्रोल मॉडल ई20 कंप्लायंट होंगेदरअसल, भारत सरकार चाहती है कि एक अप्रैल 2025 के बाद बनने वाली सभी गाड़ियां E20 के अनुकूल हों, इसलिए एमजी मोटर ने हेक्टर को ई20 कंप्लायंट बनाया है। एमजी मोटर अब हेक्टर के सभी पेट्रोल मॉडल को ई20 के नियमों के अनुसार बनाएगी। यह नियम 31 मार्च 2025 के बाद बनने वाली गाड़ियों पर लागू होगा। एमजी एस्टर पहले से ही E20 कंप्लायंट है।
‘पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने पर जोर’जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के हेड ऑफ सेल्स राकेश सेन का कहना है कि हेक्टर का E20 मॉडल लाकर हमने दिखा दिया है कि हम हमेशा कुछ नया करने और पर्यावरण को बचाने के लिए तैयार रहते हैं। हम ऐसी गाड़ियां बनाना चाहते हैं जो लोगों की जरूरतों को पूरा करें और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखें।
एमजी हेक्टर पर खास ऑफरआपको बता दें कि MG Hector भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी है। यह साल 2019 में आई थी और तब से यह बहुत पॉपुलर है। इसमें कई अच्छे फीचर्स हैं। इसमें बड़ा सनरूफ और 14 इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं। एमजी मोटर ने Hector खरीदने वालों के लिए एक खास ऑफर निकाला है, जिसका नाम मिडनाइट कार्निवल है। इस ऑफर में ग्राहक हर वीकेंड आधी रात तक एमजी मोटर के शोरूम में जा सकते हैं। इस ऑफर में 20 लकी ग्राहकों को लंदन जाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उन्हें 4 लाख रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे।
