अगली ख़बर
Newszop

Meta में मिलेगी जॉब, 2.50 करोड़ सालाना पैकेज! मार्क जुकरबर्ग दे रहे कॉलेज ग्रेजुएट्स को ये टेक जॉब्स

Send Push
Tech Jobs in Meta: अमेरिका का टेक सेक्टर पिछले कुछ सालों से उथल-पुथल से गुजर रहा है। एंट्री-लेवल वाली नौकरियां घट रही हैं, मैनेजर्स नए युवाओं को हायर नहीं करना चाहते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) लोगों की नौकरियां छीन रहा है। हाल ये है कि बहुत से कॉलेज स्टूडेंट्स अपना भविष्य अधर में लटका हुआ देखकर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दे रहे हैं और कोई भी नौकरी करने लग रहे हैं। हालांकि, कुछ टेक कंपनियां ऐसी हैं, जहां युवाओं को एंट्री-लेवल जॉब्स देने में प्राथमिकता दी जा रही है।
Video

ऐसी ही एक कंपनी मेटा है, जिसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग हैं। जुकरबर्ग का कहना है कि उनकी कंपनी में हायरिंग के दौरान कॉलेज डिग्री से ज्यादा महत्व स्किल को दिया जा रहा है। लेकिन स्टूडेंट्स ये बात जरूर याद रखें कि मेटा में किसी भी नौकरी के लिए कम से कम बैचलर डिग्री होना जरूरी है। जुकरबर्ग को ऐसे लोगों की तलाश है, जिन्होंने स्किल पर ज्यादा काम किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मेटा में इस वक्त कॉलेज ग्रेजुएट्स को किस पद पर हायर किया जा रहा है और कितनी सैलरी मिल रही है?

किस पद पर हो रही मेटा में हायरिंग?
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा को युवाओं की जरूरत है और वह मोटी सैलरी देने के लिए भी तैयार है। 1.8 ट्रिलियन डॉलर वाली टेक कंपनी में कुछ ही एंट्री-लेवल वाली जॉब्स हैं। इसमें फुल-स्टैक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और प्रोडक्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पॉजिशन शामिल हैं। अच्छी बात ये है कि इन जॉब्स के लिए आपके पास कई सालों का वर्क एक्सपीरियंस भी नहीं होना चाहिए। ये जॉब्स उन स्टूडेंट्स को मिलेंगी, जिनके पास कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या अप्लाईड साइंसेज की डिग्री है।

फुल-स्टैक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर पॉजिशन के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स के पास यूनिवर्सिटी लेवल के कोर्स की डिग्री, इंटर्नशिप या थीसिस होनी चाहिए। PHP और हैक, C++, पायथन, रिएक्ट फ्रेमवर्क, कोडिंग इशू या लार्च स्केल स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर में से किसी एक में 12 महीने का वर्क एक्सपीरियंस होने पर पर भी जॉब मिल जाएगी। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मल्टीथ्रेडिंग प्रोग्रामिंग और लिनक्स या यूनिक्स में एक साल का एक्सपीरियंस रखने वाले स्टूडेंट्स को आईओएस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब मिलेगी।

मेटा में कितनी सैलरी मिल रही है?
मेटा में जॉब का सबसे बड़ा फायदा यहां सैलरी के साथ मिलने वाले अन्य फायदे हैं। फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन पॉजिशन पर जॉब करने वाले लोगों को सालाना 1.50 करोड़ रुपये से लेकर 2.50 करोड़ रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा बोनस, इक्विटी और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। इन जॉब्स को करने के लिए आपको मेटा के वाशिंगटन या कैलिफोर्निया राज्य में स्थित ऑफिस में आना होगा। इन सभी जॉब्स के लिए मेटा के करियर पेज पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें