Next Story
Newszop

स्टूडेंट वीजा के लिए नहीं करना होगा महीनों इंतजार! इन 5 देशों में मिल रहा सबसे जल्दी Visa

Send Push
Student Visa News: हर साल विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ रही है। ज्यादातर भारतीय अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पढ़ने जाते हैं, जहां का स्टूडेंट वीजा ना सिर्फ महंगा है, बल्कि उसे हासिल करने में महीनों का वक्त लग जाता है। ऐसे में भारतीय छात्र ऐसे देशों की तलाश कर रहे हैं, जहां वे ना सिर्फ आसानी से स्टूडेंट वीजा पा सकें, बल्कि उन्हें किफायती शिक्षा भी मिल पाए। ऐसे में आइए उन पांच देशों के बारे में जानते हैं, जहां का स्टूडेंट वीजा एक्सेप्टेंस रेट ज्यादा है। इस वजह से इन देशों में स्टूडेंट वीजा मिलना सबसे आसान होता है।
जर्मनी image

इस लिस्ट में पहला नाम जर्मनी का आता है, जिसे उसकी हाई-क्वालिटी एजुकेशन और फ्री एजुकेशन पॉलिसी की वजह से जाना जाता है। इस देश में वीजा एक्सेप्टेंस रेट 90% से ज्यादा है। अगर आप STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) फील्ड की पढ़ाई के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपको और भी आसानी से वीजा मिल जाएगा। जर्मनी में 18 महीने का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा भी दिया जाता है, ताकि छात्र पढ़ाई के बाद नौकरी कर पाएं। (Pexels)


फ्रांस image

फ्रांस अभी तक भारतीय छात्रों के बीच पढ़ाई के लिए उतना पॉपुलर नहीं है, लेकिन आसान वीजा प्रोसेस इसे जल्द ही लोकप्रिय बना देगा। फ्रांस में स्टूडेंट वीजा एक्सेप्टेंस रेट लगभग 85% है। आवेदन प्रक्रिया में कम दस्तावेजों की जरूरत होती है और दूसरे देशों की तुलना में प्रोसेसिंग का समय भी कम होता है। फ्रांस में पढ़ाई के ज्यादातर अवसर बिजनेस, हॉस्पिटैलिटी और फैशन जैसे सेक्टर्स से जुड़े हुए हैं। (Pexels)


संयुक्त अरब अमीरात (UAE) image

मैनेजमेंट और बिजनेस की पढ़ाई में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों के लिए UAE तेजी से पॉपुलर स्टडी अब्रॉड डेस्टिनेशन बन रहा है। UAE वीजा प्रोसेसिंग में कम समय लेता है, अक्सर 30 दिनों से भी कम। पढ़ाई में प्रतिभाशाली छात्रों को पांच साल के लिए लंबी अवधि का वीजा मिल सकता है। UAE वीजा एक्सेप्टेंस रेट 70% से 80% है। वीजा प्रोसेस का आसान होना और पढ़ाई में कम लागत इसे आकर्षक जगह बना रही है। (Pexels)


फिलीपींस image

फिलीपींस भारतीय छात्रों के लिए 11वां सबसे पसंदीदा देश है, जो फ्रांस से ठीक ऊपर है। 2023 में, लगभग 9,665 भारतीय छात्र यहां पढ़ने गए थे। यह देश स्टूडेंट वीज़ा आसानी से देता है, खासकर उन लोगों के लिए जो मेडिकल और हेल्थकेयर सर्विस से जुड़े कोर्स कर रहे हैं। वीजा प्रोसेस आसान है और पश्चिमी देशों की तुलना में फीस भी बहुत कम है। इस देश के लिए वीजा एक्सेप्टेंस रेट 75%-80% है। (Pexels)


पोलैंड image

पोलैंड अपनी सुरक्षित माहौल और बजट फ्रेंडली शिक्षा की वजह से विदेशी छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस देश में वीजा आवेदन की प्रक्रिया साफ और सरल है, जो ज्यादा छात्रों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करती है। पोलिश यूनिवर्सिटीज को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। यहां कई पश्चिमी देशों के मुकाबले कम फीस ली जाती है। पोलैंड में स्टूडेंट वीजा एक्सेप्टेंस रेट 95% है, जो इसे पॉपुलर देश बनाता है। (Pexels)

Loving Newspoint? Download the app now