Next Story
Newszop

ऑस्ट्रेलिया में मिल रही छप्पर फाड़ स्कॉलरशिप, भारतीयों को पढ़ने के लिए मिलेंगे 21.50 लाख रुपये

Send Push
Study Abroad Scholarship: ऑस्ट्रेलिया दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिसे भारतीय छात्रों के लिए सबसे अच्छा देश माना जाता है। अपने सुंदर तटों और हाई क्वालिटी एजुकेशन देने वाली यूनिवर्सिटीज की वजह से ये देश काफी पॉपुलर है। हालांकि, यहां पढ़ाई करना महंगा होता है, जिस वजह से बहुत सी यूनिवर्सिटीज छात्रों को स्कॉलरशिप देती हैं। ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया करा रही है। इस स्कॉलरशिप के जरिए भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई का खर्च कम कर पाएंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित मैक्वेरी यूनिवर्सिटी ने देश में पढ़ने आने वाले भारतीय छात्रों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी ने 'अर्ली एक्सेप्टेंस स्कॉलरशिप' शुरूआत की है। इसके तहत ट्यूशन फीस में 40,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 21.50 लाख रुपये) तक की मदद मिलेगी। यह स्कॉलरशिप उन भारतीय छात्रों के लिए है जो 2025 और 2026 में UG और PG प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं। इसका स्कॉलरशिप का मकसद प्रतिभाशाली छात्रों को सपोर्ट करना है। किस तरह मिलेगा स्कॉलरशिप अमाउंट?यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मैक्वेरी यूनिवर्सिटी हर साल 10,000 डॉलर की स्कॉलरशिप देगी। यह स्कॉलरशिप सिडनी कैंपस में सभी कोर्स वर्क डिग्री प्रोग्राम के लिए है। जो छात्र चार साल के UG प्रोग्राम में एडमिशन लेंगे, उन्हें टोटल 40,000 डॉलर तक का फायदा हो सकता है। इस स्कॉलरशिप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए अलग से अप्लाई नहीं करना है। UG या PG डिग्री के लिए अप्लाई करने पर छात्रों को इस स्कॉलरशिप के लिए अपने आप ही कंसीडर किया जाएगा। किन शर्तों पर दी जाएगी स्कॉलरशिप?
  • छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उसे यूनिवर्सिटी के कैंपस में फुल-टाइम UG या PG डिग्री में एडमिशन लेना होगा।
  • छात्र को यूनिवर्सिटी का ऑफर लेटर एक्सेप्ट करना होगा और तय समय के अंदर फीस जमा करनी होगी।
  • हर सेमेस्टर में छात्र का एडमिशन होना जरूरी है।
  • छात्र को सरकार से कोई ऐसी स्कॉलरशिप नहीं मिलनी चाहिए जो उसकी पूरी ट्यूशन फीस कवर करती हो। अगर मिलती है, तो मैक्वेरी स्कॉलरशिप टीम से परमिशन लेनी होगी।
मैक्वेरी यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्सेज कौन से हैं?मैक्वेरी यूनिवर्सिटी में कुछ खास कोर्स भी हैं जिनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, बैंकिंग और फाइनेंस, डेटा साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, मेडिसिन, आर्ट्स एंड मीडिया और कम्युनिकेशन जैसे कोर्स काफी डिमांड में हैं। स्कॉलरशिप के लिए अलग से अप्लाई करने की जरूरत नहीं है। मैक्वेरी यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट यहां क्लिक कर उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now