US Visa News: अमेरिका का वीजा पाना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन अगर ये एक बार आपको मिल गया, तो फिर आपके लिए कई देशों के दरवाजे भी खुल जाते हैं। अमेरिका में हर साल लाखों भारतीय स्टूडेंट और वर्कर्स पढ़ाई और जॉब के सिलसिले से जाते हैं। इन सभी को स्टडी और वर्क वीजा मिलता है। हालांकि, बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स और वर्कर्स हैं, जो अमेरिका में जाकर भी अन्य देशों में जॉब के अवसर देखना चाहते हैं। वैसे तो दूसरे देश में सफर करने के लिए उस देश का वीजा लेना होता है।
Video
हालांकि, अच्छी बात ये है कि अमेरिका का वीजा भी आपको कई सारे देशों में एंट्री दिला सकता है। अमेरिका का वीजा मिलने के बाद आप बिना अन्य देश का वीजा लिए वहां एंट्री ले सकते हैं। ऐसे में आइए उन देशों के नाम जानते हैं, जहां पर आप अमेरिका के वीजा के जरिए भी एंट्री ले सकते हैं। इनमें से कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर आपको वीजा फ्री ट्रैवल का मौका मिलेगा, जबकि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आपको वीजा ऑन अराइल का ऑप्शन दिया जाएगा।
वीजा फ्री ट्रैवल की इजाजत देने वाले देश
भले ही यूएस वीजा आपको इन सभी देशों में एंट्री दिलाता है, लेकिन आपको कुछ बातों का ख्याल भी रखना होगा। जैसे आपका पासपोर्ट कम से कम 3 से 6 महीने के लिए वैलिड होना चाहिए। बहुत से ऐसे देश हैं, जहां पर एंट्री सिर्फ तभी मिलता है, जब आपके पास वहां रहने और रोजमर्रा के खर्चों को उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। कुछ देशों में तभी एंट्री दी जाएगी, जब आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस हो।
Video
हालांकि, अच्छी बात ये है कि अमेरिका का वीजा भी आपको कई सारे देशों में एंट्री दिला सकता है। अमेरिका का वीजा मिलने के बाद आप बिना अन्य देश का वीजा लिए वहां एंट्री ले सकते हैं। ऐसे में आइए उन देशों के नाम जानते हैं, जहां पर आप अमेरिका के वीजा के जरिए भी एंट्री ले सकते हैं। इनमें से कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर आपको वीजा फ्री ट्रैवल का मौका मिलेगा, जबकि कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आपको वीजा ऑन अराइल का ऑप्शन दिया जाएगा।
वीजा फ्री ट्रैवल की इजाजत देने वाले देश
- अल्बानिया: 90 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- अर्जेंटीना: 90 दिनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजेशन (ETA)
- बहामास: 90 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- चिली: 90 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- मैक्सिको: 180 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- पनामा: 30 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- पेरू: 180 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- फिलीपींस: 30 दिनों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- आर्मेनिया: 120 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइल
- बहरीन: 14 से 30 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइल
- ओमान: 30 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइल
- सऊदी अरब: 30 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइल
भले ही यूएस वीजा आपको इन सभी देशों में एंट्री दिलाता है, लेकिन आपको कुछ बातों का ख्याल भी रखना होगा। जैसे आपका पासपोर्ट कम से कम 3 से 6 महीने के लिए वैलिड होना चाहिए। बहुत से ऐसे देश हैं, जहां पर एंट्री सिर्फ तभी मिलता है, जब आपके पास वहां रहने और रोजमर्रा के खर्चों को उठाने के लिए पर्याप्त पैसे हैं। कुछ देशों में तभी एंट्री दी जाएगी, जब आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस हो।
You may also like

मुजफ्फरपुर का चुनावी रण NDA के लिए मुश्किल: 11 सीटों पर जीत का मंत्र देंगे PM मोदी; विपक्ष को उनके 'पत्ते' का इंतजार

25 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : चारों ओर से मिलेगा लाभ, दिन रहेगा खुशनुमा

25 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : मां लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, जीवन में आएंगी खुशियां

जर्मनी में बैंक ट्रांसफर की चौंकाने वाली गलती: 2,000 करोड़ रुपये का ट्रांसफर

25 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : नौकरी के क्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मित्रों की बढ़ेगी संख्या




