MBA in Germany: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) दुनिया के सबसे पॉपुलर कोर्सेज में से एक है, जिसकी पढ़ाई के लिए भारतीय छात्र विदेश का भी रुख करते हैं। भारत में अगर किसी को IIM जैसे बिजनेस स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पाता है, तो वह विदेश जाना ही पसंद करता है। इसकी एक वजह ये है कि दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां आप किफायती दाम में MBA की डिग्री हासिल कर सकते हैं। जर्मनी इन्हीं देशों में से एक है, जहां MBA करना आपके लिए फायदे का सौदा होगा।यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के चलते यहां फाइनेंस से लेकर बैंकिंग तक जैसी इंडस्ट्रीज मौजूद हैं। यहां के बिजनेस स्कूल और यूनिवर्सिटीज को दुनियाभर में टॉप माना जाता है। जर्मनी में आप फुल-टाइम MBA कर सकते हैं। अगर आपके पास वर्क एक्सपीरियंस है, तो फिर यहां एग्जिक्यूटिव MBA का भी ऑप्शन है। इसी तरह से कुछ ऐसे भी कोर्सेज हैं, जो आंत्रन्प्रेन्योरशिप पर फोकस हैं। जर्मनी में ग्रेजुएशन के बाद आपको नौकरी के भी भरपूर मौके मिलेंगे, जिससे आप यहां सेटल हो पाएंगे। जर्मनी की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीजअब यहां सवाल उठता है कि अगर किसी को जर्मनी में MBA करना है, तो उसे किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहिए। जर्मनी में दो तरह की यूनिवर्सिटीज होती हैं, जिसमें पहली सरकारी यानी पब्लिक यूनिवर्सिटी है, जहां फीस काफी कम होती है। कुछ मामलों में ट्यूशन फीस माफ होती है, सिर्फ एडमिनिस्ट्रेशन फीस देना होता है, जो कुछ सौ यूरो हो सकती है। दूसरी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज होती हैं, जहां थोड़ी ज्यादा फीस है, लेकिन अमेरिका-ब्रिटेन के मुकाबले ये फीस भी कम है। क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग 2025 के जरिए दुनिया की उन टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में बताया गया है, जहां से आप डिग्री हासिल कर सकते हैं। इस रैंकिंग में जर्मनी की यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं। ऐसे में आइए जर्मनी में MBA के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज और उनकी फीस के बारे में जानते हैं।
- फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट: (फीस- लगभग 37 लाख रुपये)
- मैनहेम बिजनेस स्कूल: (फीस- लगभग 38 लाख रुपये)
- WHU-ओटो बेइशेम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: (फीस-लगभग 38.50 लाख रुपये)
- ESMT बर्लिन: (फीस- 25 लाख रुपये)
- HHL लीपजिग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: (फीस लगभग 37 लाख रुपये)
- TUM स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: (फीस- लगभग 37 लाख रुपये)
- यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोन: (फीस 5 से 6 लाख रुपये )
- यूनिवर्सिटी ऑफ बॉन: (सरकारी यूनिवर्सिटी होने से फीस कम है)
- टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन (TUB): (फीस- लगभग 19 लाख रुपये)
- फ्री यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन (FU): (सरकारी यूनिवर्सिटी होने से फीस कम है)
You may also like
रेलवे अफसर की बेटी के खोये जूते… महीनों तक ढूंढती रही पुलिस, पता है कहां मिले? सुनकर हैरान रह जाएंगे 〥
महिला को प्रेग्नेंसी के कारण नौकरी से निकाले जाने पर मिला बड़ा मुआवजा
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या की, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पत्नी के गैंगरेप के गवाह पति को ही जलाकर मार डाला! मैनपुरी की ये वारदात आपकी रूह कंपा देगी 〥
राजस्थान में युवक की बंधक बनाकर पिटाई का मामला, पुलिस कर रही जांच