ऐसे में क्या हो, अगर दिवाली पर अगर कोई कस्टमर ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप से पहले कुछ ऑर्डर करें। फिर जब डिलीवरी एजेंट उसे पहुंचाने आए, तो वह उसे ही गिफ्ट कर दें, तो यह एक अनोखा मोमेंट होता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जिसमें शख्स एक-एक करके 4 डिलीवरी ऐप से दिवाली की मिठाईयां मंगवाता है।
दिवाली की मिठाई…
कस्टमर ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप ब्लिंकिंट, स्विगी, जेप्टो और बिग बॉस्केट से मिठाईयां मंगवाता है। फिर जब मिठाईयां आ जाती है, तब वह उन्हीं डिलीवरी बॉय को उस डिब्बे को सौंप देता है। सबसे पहले स्विगी का डिलीवरी बॉय आता है, और जब वह कस्टमर को उसका ऑर्डर सौंप कर ऐप में Mark कर रहा होता है। तभी कस्टमर उसकी तरफ वह मिठाई बढ़ाता हुआ कहता Bro, Happy Diwali!
यह सुनकर एक सेकंड के लिए डिलीवरी बॉय रुकता है। लेकिन फिर ऑर्डर अपने हाथ में ले लेता है। बाकी के 3 अलग ऐप के डिलीवरी बॉय के साथ भी बंदा यहीं करता है। जिसे देखने के बाद अब यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
ये हमारी दिवाली को खास बनाते हैं!
@_the_hungry_plate_ ने Instagram पर यह Reel पोस्ट करते हुए लिखा- इस दिवाली, हमने उन मुस्कुराहटों को मीठा करने का फैसला किया जो हमारी डिलीवरी को खास बनाती हैं।
बहुत बढ़िया काम…
यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में कस्टमर की नेकदिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आखिरकार कोई तो उनके प्रयासों को पुरस्कृत कर रहा है। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत बढ़िया भाई। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं उनके चेहरे न दिखाने के लिए आपकी सराहना करता हूं। चौथे यूजर ने कहा कि और आपने उनके चेहरे पर नहीं दिखाए, उसके लिए सम्मान।
You may also like
यूके में दीपोत्सव: जगमगाए कई शहर, एनआरआई बोले- 'अब यहां लोग दीपावली को महज त्योहार नहीं, रोशनी का उत्सव मानने लगे हैं'
दिल्ली में प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : योगेंद्र चंदोलिया
AWS Down: यूजर्स हुए परेशान, नहीं चला पा रहे Amazon Prime Video और Alexa
तिल का तेल: बालों से लेकर हड्डियों तक, हर बूंद में छिपा है सेहत और सुंदरता का रहस्य
दीपावली पर रजनीकांत ने फैंस को दी शुभकामनाएं, 'जेलर 2' की टीम ने जारी किया 'बीटीएस' वीडियो