हैदराबाद: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खास नहीं रहा। हैदराबाद के बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन इसके बाद भी बुमराह के 4 ओवर में 39 रन बने। हालांकि उन्हें अपने स्पेल के आखिरी गेंद पर विकेट मिला। बुमराह ने विस्फोटक हेनरिक क्लासेन को आउट किया। 71 रन बनाने वाले क्लासेन का कैच तिलक वर्मा ने लपका। बुमराह ने की मलिंगा की बराबरीआईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था। संन्यास लेने के समय मलिंगा आईपीएल में भी सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अब जसप्रीत बुमराह ने उनकी बराबरी कर ली है। 122 मैच में मलिंगा ने 2827 गेंद डाले और 170 बल्लेबाजों को आउट किया। बुमराह ने 138 मैच में 3173 गेंद डालकर 170 विकेट पूरे किए हैं। मलिंगा की इकोनॉमी 7.14 और बुमराह की 7.32 है। टी20 में बुमराह के 300 विकेट पूरेजसप्रीत बुमराह ने हेनरिक क्लासेन को आउट करने के साथ ही टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह भुवनेश्वर कुमार के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। बुमराह ने अपने 238वें टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। 2013 में बुमराह ने महाराष्ट्र के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच गुजरात के लिए खेला था। बुमराह और भुवी के अलावा युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और पीयूष चावला के नाम भी इस फॉर्मेट में 300 से ज्यादा विकेट हैं। टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने भारतीय373- युजवेंद्र चहल319- पीयूष चावला318- भुवनेश्वर कुमार315- रविचंद्रन अश्विन300- जसप्रीत बुमराह285- अमित मिश्रा सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले भारतीयजसप्रीत बुमराह टी20 में सबसे मैच में 300 विकेट लेने वाले भार के गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि दुनिया में वह 5वें नंबर पर हैं। श्रीलंका वानिंदु हसरंगा ने 208 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे। तेज गेंदबाज में 211 मैच में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई ने 300 विकेट लेने का कारनामा किया था। अफगानिस्तान के राशिद खान और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम भी बुमराह से ऊपर इस लिस्ट में है।
You may also like
IPL 2025: RCB ने जीत का छक्का लगाकर पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, राजस्थान रॉयल्स को हुआ बुरा हाल
20 की उम्र में भी सड़ सकता है लीवर, 1 गंदी आदत से हो सकता है कैंसर
Weather update: राजस्थान मे फिर से बदलेगा मौसम, जयपुर सहित 3 संभागों में कल बारिश और आंधी का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग ♩ ♩♩
पहलगाम आतंकी हमला: पूरे देश में उबाल, सड़कों पर उतरे लोग, संत समाज आज करेगा आतंकवाद के खिलाफ 'हुंकार'!