अभिजीत भट्टाचार्य अपने सुपरहिट गानों और बेबाक अंदाज, दोनों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में 21 साल पहले रिलीज शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' के हिट गाने 'गोरी गोरी...' को लेकर एक किस्सा सुनाया है। उन्होंने अनु मलिक के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्हें पहले 'गोरी गोरी...' गाना था, लेकिन बाद में गाने को अनु ने खुद ही गाया। Abhijeet Bhattacharya ने मैशेबल इंडिया को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, 'जब भी कभी अनु मलिक का कोई गाना होता है ना तो उनका बस चले तो खुद पर भी पिक्चराइज करें। वो बहुत क्रेजी हैं। वो बोल सकता है कि ये गाना बहुत अच्छा है, मैं गाऊंगा, मेरे ऊपर ही पिक्चराइज कर दो। मतलब, इतना क्रेजी है! बोल रहा हूं इसलिए क्योंकि अब तो वो टाइम गया। मैं सेल्फिश हूं, अब तो कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी किसी का भी टाइम नहीं है।' अनु मलिक ने चुरा लिया गाना! सिंगर ने ये भी खुलासा किया कि 'गोरी गोरी' गाना शुरू में उनका गाना था। उन्होंने कहा, 'उस पिक्चर में गोरी गोरी मेरा गाना था। क्या आप विश्वास कर सकते हैं? (अनु मलिक की नकल करते हुए) चोरी चोरी... अब ये हो गया। मैंने क्या गाया था- फाड़। मुझे लगता है, मैंने और केके ने। बाद में देखता हूं कि भाईसाब उनका (अनु मलिक) की आवाज आ गई। इस गाने (तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना...) में भी ऐसा ही कुछ होने वाला था।' उन्होंने हिंट देते हुए कहा, 'तुम्हें जो मैंने देखा...' गाना भी लगभग उसी तरह से चला गया।' अभिजीत को होता है पछतावा अभिजीत का ये भी मानना था कि अगर उन्हें रिहर्सल के लिए पर्याप्त समय दिया जाता तो 'तुम्हें जो मैंने देखा' और भी बड़ी छाप छोड़ सकता था। वो कहते हैं, 'अगर ये गाने को पहले से मुझे रिहर्सल करा के अगर गाना पहले से बोलता। सेट पर बुला के गवाया अचानक, डबिंग करवाया। मैं सक्षम हूं, फटाफट गा दिया। लेकिन अगर फटाफट की जगह तैयारी करके आते, तो ये गाना इसमें भी बड़ा ऐतिहासिक होता।'
You may also like
Raid 2 Box Office: 13वें दिन की मिड-डे ट्रेंड्स में मजबूत प्रदर्शन
Kylie Jenner और Timothée Chalamet का रिश्ता: सार्वजनिक समर्थन और प्यार की कहानी
कराची पर मंडरा रहा था तबाही का खतरा, मुनीर की माफी ने रोका इंडियन नेवी का एक्शन!
ऑपरेशन केल्लर : जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी, शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर
आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने की घोषणा के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों से भारत लौटने पर फैसला करने को कहा