रांची में दुर्गा पूजा के पंडाल, गेट और मेहराब अभी भी लगे हुए हैं, जिससे लोगों को, खासकर यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिला प्रशासन ने दो दिन की मोहलत दी थी, लेकिन बुधवार को जारी निर्देश के बावजूद कई जगह ये ढांचे खड़े हैं। ये संरचनाएं शहर के ट्रैफिक को बाधित कर रही हैं।
झारखंड हाई कोर्ट के 23 सितंबर के आदेश के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया था। कोर्ट ने साफ कहा था कि पूजा खत्म होने के बाद सभी पंडाल और मेहराब हटा दिए जाएं। प्रशासन ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था, "जनहित और सुगम यातायात के लिए, सभी पूजा समितियों के अध्यक्षों और सचिवों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी अस्थायी ढांचे तय समय के भीतर हटा दिए जाएं और संबंधित जगहों को समतल कर दिया जाए।"
लेकिन, लालपुर-कोकर रोड, थarpakna और चर्च रोड जैसे कई मुख्य चौराहों और बाजार इलाकों में अभी भी पंडाल और सजावटी गेट लगे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस के जवानों का कहना है कि ये बचे हुए ढांचे वाहनों के आवागमन में बाधा डाल रहे हैं, खासकर पीक आवर्स (जब गाड़ियां ज्यादा चलती हैं) के दौरान। एक ट्रैफिक अधिकारी ने बताया, "ये गेट और बैरिकेड्स सड़कों को संकरा बना रहे हैं और जाम का कारण बन रहे हैं। हम प्रशासन के साथ मिलकर इन्हें जल्द से जल्द हटवाने की कोशिश कर रहे हैं।"
लोगों को इन ढांचों के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं। खासकर उन लोगों को जो रोज इन रास्तों से गुजरते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने उम्मीद जताई थी कि दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इन ढांचों को हटवा पाता है और शहर की सड़कों को जाम-मुक्त कर पाता है।
झारखंड हाई कोर्ट के 23 सितंबर के आदेश के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया था। कोर्ट ने साफ कहा था कि पूजा खत्म होने के बाद सभी पंडाल और मेहराब हटा दिए जाएं। प्रशासन ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था, "जनहित और सुगम यातायात के लिए, सभी पूजा समितियों के अध्यक्षों और सचिवों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी अस्थायी ढांचे तय समय के भीतर हटा दिए जाएं और संबंधित जगहों को समतल कर दिया जाए।"
लेकिन, लालपुर-कोकर रोड, थarpakna और चर्च रोड जैसे कई मुख्य चौराहों और बाजार इलाकों में अभी भी पंडाल और सजावटी गेट लगे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस के जवानों का कहना है कि ये बचे हुए ढांचे वाहनों के आवागमन में बाधा डाल रहे हैं, खासकर पीक आवर्स (जब गाड़ियां ज्यादा चलती हैं) के दौरान। एक ट्रैफिक अधिकारी ने बताया, "ये गेट और बैरिकेड्स सड़कों को संकरा बना रहे हैं और जाम का कारण बन रहे हैं। हम प्रशासन के साथ मिलकर इन्हें जल्द से जल्द हटवाने की कोशिश कर रहे हैं।"
लोगों को इन ढांचों के कारण काफी दिक्कतें हो रही हैं। खासकर उन लोगों को जो रोज इन रास्तों से गुजरते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने उम्मीद जताई थी कि दो दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक इन ढांचों को हटवा पाता है और शहर की सड़कों को जाम-मुक्त कर पाता है।
You may also like
पशु तस्कर पंकज यादव के गिरोह का गैंगस्टर शशिकांत गिरफ्तार
इतिहास के पन्नों में 15 अक्टूबर : भारत के मिसाइल मैन और 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती
जींस 200 रुपये में, टॉप 100 रुपये का! दिल्ली के ये 4 बाजार नहीं, लड़कियों के` लिए 'जन्नत' हैं.
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता` है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल
इसे कहते हैं खतरनाक एडवेंचर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा, यकीन न हो तो देख लें