शिमला : मध्यप्रदेश में जहरीली सीरप पीने से हुए 20 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद अब देशभर में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) की रिपोर्ट ने देशभर से लिए 112 दवा सैम्प्लस को क्वालिटी टेस्ट में फेल पाया है। इन सैम्प्लस में 49 सिर्फ हिमाचल प्रदेश से हैं, जिसमें दो खांसी की दवाएं भी शामिल हैं।
एक दवा टेस्ट के बाद नकली घोषित
सीडीएससीओ की सितंबर महीने की रिपोर्ट के अनुसार, तीन खांसी की दवाओं के सैम्प्लस 'मानक गुणवत्ता के नहीं' पाए गए है। वहीं एक दवा को परीक्षण के बाद नकली घोषित कर दिया गया। सेंट्रल रेगुलेटरी बॉडी दवाओं को मंजरी देती है, उन पर बैन लगाती है और दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए हर महीने प्रयोगशाला परीक्षण भी करती है। हिमाचल प्रदेश से जिन दो खांसी की दवाओं के सैम्प्लस फेल हुए हैं, उनमें सिरमौर जिले में साईटेक मेडीकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई एंब्रॉक्सोल दवा है और नक्सपार फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई एंब्रॉक्सोल एचसीआई शामिल हैं। ये दोनो दवाएं बलगम वाली खांसी के इलाज में इस्तेमाल होती हैं।
रायपुर की खांसी की दवा भी मिली नकली
इसके अलावा उत्तराखंड के हरिद्वार में ओम बॉयोमेडिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई नोस्कापीन भी टेस्ट में पास नहीं हो सकी। यह दवाई सूखी खांसी के इलाज में काम आती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर में बनी बेस्टो-कॉफ नाम की सूखी खांसी की दवा को नकली पाया गया है। छत्तीसगढ़ में राज्य दवा प्रयोगशाला ने भी सितंबर की अपनी टेस्ट रिपोर्ट में 10 दवाओं को 'मानक गुणवत्ता की नहीं' और एक को 'नकली' घोषित किया है। जिनमें एल्बेंडाजोल के चार बैच और एमोक्सिसिलिन की एक गोली शामिल है।
You may also like

मुख्यमंत्री खांडू ने 64 उम्मीदवारों को सौंपा नियुक्ति पत्र

जांजगीर-चांपा : बलिदान रामशंकर पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

चार दिवसीय छठ महापर्व उगते सूर्य अघ्र्य के साथ हुआ संपन्न, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए सीटीएम प्रबंधन ने किया आभार व्यक्त

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अनूपपुर: माँ नर्मदाँचल एक दिन विश्व पटल में जाना जायेगा- संत दादा गुरू




