नई दिल्ली: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के शानदार टेस्ट करियर की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने 2013 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित को टेस्ट कैप नंबर 280 प्रदान करने की याद भी ताजा की। रोहित ने अपने डेब्यू मैच में 177 रन बनाए और इसके बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट में नाबाद 111 रन बनाए। दोनों ही मैच भारत ने एक पारी से जीते। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। यह तेंदुलकर का भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच भी था।तेंदुलकर ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, 'मुझे याद है कि 2013 में ईडन गार्डन्स में मैंने तुम्हें टेस्ट कैप दी थी और फिर दूसरे मैच में वानखेड़े स्टेडियम की बालकनी में तुम्हारे साथ खड़ा था - तुम्हारा सफर शानदार रहा है। तब से लेकर अब तक तुमने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। रोहित, तुम्हारे टेस्ट करियर के लिए बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं।' रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी स्टोरीरोहित ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी के जरिए दी। हालांकि, उन्होंने बताया कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। लेकिन, रोहित के इस फैसले ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली है। हाल के मैचों में खराब फॉर्म के बावजूद उन्होंने 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अंत किया। रोहित ने 11 साल के अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 18 अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें अक्टूबर 2019 में रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 212 रन का करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी शामिल है।
पिछले साल T20I से लिया था रिटायरमेंटदाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी। उनके नेतृत्व में, भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती और टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब जीता। 2022 से रोहित ने 24 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया और 12 जीत हासिल की। एक दशक लंबे करियर में उनके प्रमुख आकर्षणों में दो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उपस्थिति और 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की शानदार टेस्ट सीरीज जीत शामिल है।I remember presenting you with your Test cap in 2013 at Eden Gardens and then standing with you on the balcony of Wankhede Stadium the other day - your journey has been a remarkable one.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2025
From then to now, you have given your best to Indian cricket as a player and as a captain.… pic.twitter.com/PwoQiKGvUr
You may also like
कई शहरों में पाकिस्तानी हमले के बीच पंजाब बनाम दिल्ली IPL मैच रद्द, धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट
रेड क्रॉस दिवस जीन हेनरी डयूनैंट के सात मौलिक सिद्धांतों की दिलाता है याद : जिलाधिकारी
आईजीआरएस निस्तारण में प्रदेश रैकिंग में छठवें स्थान पर रहा हमीरपुर
गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
बुवि : बाबू जगजीवन राम विधि संस्थान को आईआईआरएफ में प्रदेश में 6 वां स्थान