UIDAI ने नए आधार ऐप को लॉन्च कर दिया है। इसकी जानकारी खुद UIDAI ने X पर पोस्ट करके दी है। इस ऐप आने के बाद हर कोई अपने आधार कार्ड को फोन में स्मार्ट तरीके से रख सकता है। इसके अलावा इस ऐप के जरिए सभी के लिए आधार कार्ड को शेयर कर पाना भी आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं, लोग इस ऐप के जरिए अपने चेहरे को स्कैन कर आधार वेरिफिकेशन भी आसानी से कर सकते हैं। UIDAI के पोस्ट के अनुसार इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों इंस्टॉल कर सकते हैं। चलिए इस नई ऐप और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
क्यों लाई गई नई ऐप?नए आधार ऐप को इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि लोगों को अपने आधार कार्ड को हर जगह फिजिकल कॉपी के तौर पर ले जाने की जरूरत न रहे। इसकी मदद से लोग डिजिटल तरीके से अपने आधार को आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से लोग अपनी पहचान को डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में QR-कोड के जरिए वेरिफिकेशन और फेस आईडी/फेस रिकग्निशन जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।
ऐसे करें सेटअपऐप को इस्तेमाल और सेटअप करना बेहद आसान है। सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर से Aadhaar नाम की इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है। इसके बाद आपको ऐप को कुछ परमिशन देकर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद नियमों और शर्तों को स्वीकार करके आपको आधार से लिंक्ड फोन नंबर को वेरिफाई करना होगा। इसका मतलब है कि जिस फोन में भी आप इस ऐप को इस्टॉल कर रहे हैं, उसमें आपके आधार से लिंक नंबर का होना जरूरी है। बिना वेरिफिकेशन के आप आधार ऐप को आगे सेटअप नहीं कर पाएंगे। फोन नंबर वेरिफाई होने के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन कराना होगा। आपसे ऐप के लिए एक सिक्योरिटी पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद आप आधार ऐप इस्तेमाल कर पाएंगे।
मिलेंगे खास फीचरआधार ऐप में आपको कई कमाल के फीचर्स मिलेंगे। ऐप की मदद से QR कोड के रूप में आधार को डिजिटली शेयर किया जा सकता है। आप आईडी को शेयर करते समय चुन पाएंगे कि कितनी और किस तरह की जानकारी आप सामने वाले के साथ शेयर करना चाहते हैं। अगर आप समझते हैं कि आधार में मौजूद किसी डेटा को शेयर करना जरूरी नहीं है, तो आप आसानी से चुन पाएंगे कि कौन सी जानकारी शेयर की जाए और कौन सी नहीं। ऐप में बायोमैट्रिक जानकारी लॉक या फिर अनलॉक करने का फीचर भी मिल रहा है। आप ऐप में यह भी देख पाएंगे कि आधार का कहां-कहां इस्तेमाल किया गया है। ऐप में अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार भी स्टोर करके रख पाएंगे।
क्यों लाई गई नई ऐप?नए आधार ऐप को इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि लोगों को अपने आधार कार्ड को हर जगह फिजिकल कॉपी के तौर पर ले जाने की जरूरत न रहे। इसकी मदद से लोग डिजिटल तरीके से अपने आधार को आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप की मदद से लोग अपनी पहचान को डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं। इस ऐप में QR-कोड के जरिए वेरिफिकेशन और फेस आईडी/फेस रिकग्निशन जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलते हैं।
ऐसे करें सेटअप
मिलेंगे खास फीचर
You may also like

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बेटी का कराया मुंडन संस्कार, पाकिस्तानी भाभी ने गंगा में डुबकी भी लगाई

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का हॉट बिकिनी में सेक्सी वीडियो वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!

IRE vs BAN T20: आयरलैंड को लगा झटका, Ross Adair हुए टी20 सीरीज से बाहर; 19 साल के बल्लेबाज़ को मिली जगह

महालक्ष्मी अय्यर : भारतीय संगीत की मधुर आवाज, जो दिलों को छू लेती है

बेटियों के बल पर ही हाेगा राष्ट्र विकसित, ऊर्जा को पहचानें : प्रोफेसर सत्यकाम




