नई दिल्ली: बंधन बैंक के शेयरों में आज भारी गिरावट आई। बीएसई पर कंपनी का शेयर करीब 7% गिरकर 158.65 रुपये के इंट्राडे निचले स्तर पर आ गए। पिछले सत्र में बैंक का शेयर 170.50 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 192.45 रुपये और न्यूनतम स्तर 128.15 रुपये है। बैंक के शेयरों में गिरावट की वजह रही कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कमाई में भारी गिरावट आई है।
इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 88.1% कम है। वहीं, पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 69.9% घटा है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,590 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 11.8% कम है और पिछली तिमाही से 6.1% घटा है। सितंबर तिमाही में कुल नेट रेवेन्यू 3,140 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 11.5% और पिछली तिमाही से 10.0% कम है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट
सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 1,310 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 29.4% और पिछली तिमाही से 21.5% कम है। बैंक के कुल एडवांसेज (कर्ज) 7.2% बढ़कर 1,40,040 करोड़ रुपये हो गए। पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 4.8% बढ़ा है। सुरक्षित कर्ज का हिस्सा बढ़कर 54.9% हो गया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 790 बेसिस पॉइंट और पिछली तिमाही से 278 बीपीएस बढ़ा है।
इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 88.1% कम है। वहीं, पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 69.9% घटा है। बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 2,590 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 11.8% कम है और पिछली तिमाही से 6.1% घटा है। सितंबर तिमाही में कुल नेट रेवेन्यू 3,140 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 11.5% और पिछली तिमाही से 10.0% कम है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में गिरावट
सितंबर तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट घटकर 1,310 करोड़ रुपये रह गया। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 29.4% और पिछली तिमाही से 21.5% कम है। बैंक के कुल एडवांसेज (कर्ज) 7.2% बढ़कर 1,40,040 करोड़ रुपये हो गए। पिछली तिमाही से तुलना करें तो यह 4.8% बढ़ा है। सुरक्षित कर्ज का हिस्सा बढ़कर 54.9% हो गया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से 790 बेसिस पॉइंट और पिछली तिमाही से 278 बीपीएस बढ़ा है।
You may also like

Mumbai Police Encounter: मुंबई में कब हुआ था पहला बड़ा एनकाउंटर? अंडरवर्ल्ड को मिट्टी में मिलाने वाली पुलिस की एनकाउंटर हिस्ट्री जानिए

जोकर जो केवल मर्दों को बनाता था निशाना, 33 हत्याओं का दोषी, सच्ची घटना पर आधारित थी IT के 'पेनीवाइज' की कहानी!

8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!

बुलडोजर चलाने वाले नेताओं की बिहार में एंट्री नहीं होनी चाहिए, मीसा भारती ने साधा योगी आदित्यनाथ पर निशाना

Crorepati Tips: 16 महीनों में कमा डाले 20000000 रुपये, 29 साल के युवक ने कैसे बनाई इतनी नेटवर्थ, क्या आप भी कर सकते हैं ऐसा?




