नागपुर : किसानों के आंदोलन के कारण नागपुर में दूसरे दिन भी महाजाम लगा है। पूर्व मंत्री बच्चू कडू नागपुर शहर से 16 किलोमीटर दूर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, मगर नागपुर-हैदराबाद हाइवे (NH-44) पर 20 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है। हाइवे के चारो लेन में ट्रैक्टरों और बैलगाड़ियों की कतार लगने से स्थिति और बिगड़ गई है। किसान नेता बच्चू कडू बारिश से फसल को नुकसान के मुआवजे और कर्जमाफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व विधायक बच्चू कडू ने बुधवार को सरकार से बातचीत के लिए मुंबई जाने से भी इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि नागपुर-वर्धा राजमार्ग पर आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार की तरफ से ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता।
किसान नेता ने मंत्रियों को बातचीत के लिए नागपुर बुलाया
किसान नेता ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर वह विरोध स्थल छोड़ते हैं तो उनके समर्थकों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो किसान रेलवे यातायात को भी बाधित करेंगे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन से कहा कि मुंबई जाने के लिए सड़क मार्ग में 8 से 12 घंटे लगते हैं और शाम तक कोई फ्लाइट भी नहीं है। उन्होंने सरकार के मंत्रियों से नागपुर आने के लिए कहा है।
मंत्री बोले- नागपुर में बैठक संभव नहीं
गार्डियन मिनिस्टर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन नागपुर में उच्च-स्तरीय बैठक संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें कई विभागों के कोऑर्डिनेशन की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राहत और मुआवजे के मुद्दे की समीक्षा करेंगे। किसान नेता बच्चू कडू ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछले आंदोलनों के दौरान मंत्रियों ने मौके पर आकर बातचीत की थी। किसान नेता ने कहा कि जब किसानों से जुड़े मुद्दों की बात आती है तो किसी को कोई परवाह नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं देवा भाऊ (देवेंद्र फडणवीस) का एक अलग पक्ष देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि जिस देवा भाऊ को मैं जानता था, वह ऐसे नहीं थे।
#WATCH | Maharashtra: The farmers' agitation in Nagpur led by Former minister and Prahar Party leader Bacchu Kadu continues for the second day, demanding immediate, unconditional loan waivers for debt-ridden farmers.
— ANI (@ANI) October 29, 2025
They have blocked the Nagpur–Hyderabad National Highway… pic.twitter.com/VmnB04sIGR
नागपुर-हैदराबाद हाईवे पर लगा लंबा जाम
किसानों के आंदोलन के कारण मंगलवार और बुधवार को नागपुर-हैदराबाद (NH-44) हाईवे पर 20 किलोमीटर लंबा भयंकर जाम लग गया। प्रदर्शनकारियों ने शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक महत्वपूर्ण चौराहे को ब्लॉक कर दिया था, जहां से सड़क समृद्धि एक्सप्रेसवे और मिहान-बुटीबोरी कॉरिडोर की ओर जाती है। सड़क पर स्थिति तब और बिगड़ गई जब ट्रैक्टर और बैलगाड़ियां चारों लेन में कतार में लग गईं। नागपुर में किसानों के इस आंदोलन ने दिल्ली में लंबे समय तक हुए किसान आंदोलन की याद दिला दी। 'महा एलगार रैली' के बैनर तले हजारों किसान पूरी तरह से किसानों के लोन माफी और फसल नुकसान के लिए लंबित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान सूखा और बाढ़ राहत मानदंडों की बहाली की मांग भी कर रहे हैं।
यात्रियों को घंटों तक हुई परेशानी
सड़क जाम होने की वजह से यात्रियों को घंटो तक परेशानी ता सामना करना पड़ा। पुलिस ने हिंगना औऱ आउटर रिंग रोड के माध्यम से यातायात को डायवर्ट करने की कोशिश की। एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने कई जरूरी जगहों पर डायवर्जन बनाए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने वहां भी ट्रैक्टर लगा दिए, जिस वजह से सभी वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इसके अलावा आरटीओ टीमों को स्थिति को संभालने के लिए तैनात किया गया था और फायर टेंडर भी स्टैंडबाय पर थे।
You may also like

Bihar Chunav News: आखिर प्रत्याशियों से क्यों नाराज हैं वोटर? कहीं पानी तो कहीं सड़क, जात पर NO बात!

एक मौका दीजिए, उम्मीदों को पूरा करने का काम करूंगा: तेजस्वी यादव

सुप्रीम कोर्ट ने कहा ज्यूडिशियल अफसरों की सीनियरिटी में एकरूपता की जरूरत: सुप्रीम कोर्ट

एलिक अथांजे और शाई होप का अर्धशतक, वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दिया 150 रन का लक्ष्य

अफ्रीकी संघ ने कैमरून के राष्ट्रपति बिया को पुनः निर्वाचित होने पर दी बधाई




