Next Story
Newszop

राजस्थान में फिर धर्म परिवर्तन का खुलासा, सीकर में 14 लोगों को लिया गया हिरासत में, जानें कैसे खेला जा रहा था खेल

Send Push
सीकर: राजस्थान के सीकर में धर्म परिवर्तन के कथित खेल का भंडाफोड़ हुआ है। उद्योग नगर थाना पुलिस ने शांति नगर इलाके में छापा मारकर एक महिला सहित 14 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि ये लोग कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों को पैसों और प्रलोभनों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर से आए लोग गरीब परिवारों और बच्चों को धार्मिक साहित्य बांट रहे थे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने धार्मिक किताबें, संदिग्ध साहित्य और संगीत के इंस्ट्रूमेंट जब्त किए।



पहले श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में भी एक्टिव थे आरोपी

विहिप नेताओं मनोज शर्मा और अमन कामदार का दावा है—हिरासत में लिए गए लोग पहले भी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में इसी तरह की गतिविधियों में पकड़े गए हैं। इनका तरीका एक ही है—पहले रैकी, फिर कमजोर वर्ग को टारगेट और बच्चों का ब्रेनवॉश करके धार्मिक किताबें बांटना।




दोनों पक्ष आमने-सामने

मामला तूल पकड़ता देख पुलिस भी सावधानी बरत रही है। एक पक्ष का आरोप है कि हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों से मारपीट की गई। एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा के मुताबिक—दोनों ओर से मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



पुलिस ने कहा-जांच के बाद ही साफ होगा सच

उद्योग नगर थाना प्रभारी मनोज का कहना है, "फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मामला पूरी तरह धर्म परिवर्तन से जुड़ा है। जांच में ही साफ होगा कि असल मंशा क्या थी।" पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है और जब्त साहित्य की भी पड़ताल कर रही है।



स्थानीय लोगों में आक्रोश, माहौल गर्माया

घटना के बाद शांति नगर और कच्ची बस्ती इलाके में लोगों में गुस्सा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी लोग गरीबों को गुमराह कर रहे हैं। पुलिस भी अब आरोपियों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
Loving Newspoint? Download the app now