Next Story
Newszop

कपड़े की दुकान में धधक उठीं आग की लपटें, रांची के आलम बाजार गारमेंट्स में आगजनी और दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत

Send Push
रांचीः झारखंड की राजधानी रांची के के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटाटोली चौक के पास आलम बाजार गारमेंट्स में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। इस आगजनी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाना की पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई। आशंका जताई जा रही ही की आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। इलाजरत व्यक्ति की अस्पताल में मौतवहीं इस आगजनी की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से आग में झुलस गया। जिसे इलाज के लिए रांची के सदर अस्पताल रेफर किया गया। जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही थी। बताया गया है कि बुरी तरह से आग की चपेट में आने दम घुटने के कारण इलाजरत व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। आग लगने के कारण लाखों का नुकसानबाजार गारमेंट्स में लगी आग के कारण दुकान के लाखों के कीमत के कपड़े चलकर राख हो गए। इस आगजनी की घटना की वजह की छानबीन की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now