Next Story
Newszop

तूफानों से जूझने की आदत है... दिल्ली सीएम ने सुनाया DU अग्निकांड का वो किस्सा, जिसमें झुलस गया था चेहरा

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जन सुनवाई के दौरान हुए अपने ऊपर हुए हमले के बाद अब शनिवार को वर्षों पुराना दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौरान का एक किस्सा सुनाया। जिसमें उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था। साथ ही उन्होंने कहा, अब तो मैं शक्तियों का अंबार हूं, मैं किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं।उन्होंने अपने विरोधियों को खुली चुनौती भी दी है।



सीएम ने सुनाया अग्निकांड का किस्सा

शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है। जब मैं डूसू की प्रेसिडेंट थी, तो हम एक प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद मैंने पुतले को आग लगाई तो पेट्रोल की वजह से मेरा चेहरा बुरी तरह से जल गया। लगभग डेढ़ महीना मुझे काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा। उस समय भी मुझे लगता था कि रुकना नहीं है, चलते जाना है।



हाल में हुए हमले की ओर इशारा करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, आज दिल्ली की जनता मेरे साथ है। आज तो मैं शक्तियों का अंबार हूं, मैं किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं।



बीजेपी जिला अध्यक्षों से की मुलाकात

वहीं आज सुबह रेखा गुप्ता से उनके आवास पर 14 जिलों के बीजेपी अध्यक्षों ने मुलाकात की। इस दौरान सभी ने सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम से मुलाकात के दौरान एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली के विभिन्न जिलों में कार्य को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई।







मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि जनसुनवाई अब न केवल उनके आवास पर, बल्कि दिल्ली की हर विधानसभा में आयोजित की जाएगी, ताकि जनता के करीब पहुंचा जा सके। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आपकी मुख्यमंत्री न कभी डरेगी, न थकेगी और न हारेगी। जब तक दिल्ली को उसके अधिकार नहीं मिल जाते, मैं आपके साथ संघर्ष करती रहूंगी। यही मेरा अटूट संकल्प है।



बढ़ाई गई दिल्ली सीएम की सुरक्षा

दिल्ली सीएम पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के बाद उनकी सुरक्षा को जेड प्लस श्रेणी में अपग्रेड किया गया है और दिल्ली पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने राजस्थान में भी कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ है। हालांकि मुख्य आरोपी राजेश के अलावा अन्य किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now