नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी बुरे वक्त से गुजर रही है। टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार मिली है। 34 साल बाद पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के घर में जाकर वनडे सीरीज हारी है। ब्रायन लारा स्टेडियम पर खेले गए निर्णायक वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। टीम सिर्फ 92 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के 5 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला।
पाकिस्तान के दोनों ओपनर जीरो पर आउट
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान के दोनों ही सलामी बल्लेबाज सईम आयूब और अब्दुल्लाह शफीक कोई रन नहीं बना पाए। पहले ही ओवर में जेडन सील्स ने आयूब को आउट कर दिया। विकेटकीपर शाई होप ने उनका कैच लिया। इसके बाद शफीक तीसरे ओवर में आउट हुए। यह विकेट भी सील्स को ही मिला। 8 गेंदों पर शफीक खाता नहीं खोल पाए।
चौथी बार दोनों ओपनर का डक
वनडे क्रिकेट में 52वीं बार दोनों ही सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए थे। यह चौथा मौका है जब पाकिस्तान के दोनों ओपनर डक हुए हैं। 1983 में पहली बार पाकिस्तान के दोनों ओपनर के साथ ऐसा हुआ ता। एजबेस्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहसिन खान और मुदस्सर नजर कोई रन नहीं बना पाए थे। 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आमिर सोलेह और जहूर इलाही की जोड़ी भी कोई रन नहीं बना पाए थे। 2010 में सलमान बट्ट और खालिद लतीफ के बल्ले से भी रन नहीं निकले थे।
पाकिस्तान के दोनों ओपनर जीरो पर आउट
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तान के दोनों ही सलामी बल्लेबाज सईम आयूब और अब्दुल्लाह शफीक कोई रन नहीं बना पाए। पहले ही ओवर में जेडन सील्स ने आयूब को आउट कर दिया। विकेटकीपर शाई होप ने उनका कैच लिया। इसके बाद शफीक तीसरे ओवर में आउट हुए। यह विकेट भी सील्स को ही मिला। 8 गेंदों पर शफीक खाता नहीं खोल पाए।
चौथी बार दोनों ओपनर का डक
वनडे क्रिकेट में 52वीं बार दोनों ही सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए थे। यह चौथा मौका है जब पाकिस्तान के दोनों ओपनर डक हुए हैं। 1983 में पहली बार पाकिस्तान के दोनों ओपनर के साथ ऐसा हुआ ता। एजबेस्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहसिन खान और मुदस्सर नजर कोई रन नहीं बना पाए थे। 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आमिर सोलेह और जहूर इलाही की जोड़ी भी कोई रन नहीं बना पाए थे। 2010 में सलमान बट्ट और खालिद लतीफ के बल्ले से भी रन नहीं निकले थे।
You may also like
निम्न दबाव का असर : दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश, उत्तर बंगाल में भी अलर्ट
मजेदार जोक्स: आप मुझसे गुस्सा क्यों हैं?
शान से जीने के लिए इन तीन कामों मेंˈ बनो बेशर्म हमेशा खुश और सफल रहने के मंत्र
Video viral: एक्सरसाइज के बाद जिम में युवक हुआ बेहोश, फिर उपर से गिरी लड़की की भारी रैक, वीडियो देख हो जाएंगे आप....
1972 ओलंपिक पदक विजेता वेस पेस का निधन, ममता बनर्जी ने जताया दुख