अगली ख़बर
Newszop

बाघ या शेर नहीं इस शहर में एक गिलहरी बनी इंसानों के खून की प्यासी, डर से घरों में दुबके लोग..कई पहुंचे अस्पताल

Send Push
शेर आदमखोर हो गया। बाघ ने इंसानों पर हमला कर दिया। भालू या भेड़िए ने इंसान की जान ले ली। ऐसी खबरें अक्सर ही आपकी नजरों से गुजरती रही होंगी। लेकिन क्या आपने सुना है कि एक गिलहरी इंसानों के खून की प्यासी हो गई है? जी हां, वही नन्हीं सी गिलहरी..जो हमारे आंगन में कुलांचे भरती दिखती है। लेकिन अमेरिका के एक शहर में ये इतनी खूंखार हो गई हैं कि लोगों को ICU तक पहुंचा दिया है। इनका खौफ इतना ज्यादा हो गया है कि लोग घर से बाहर निकलने से पहले भी दो बार सोच रहे हैं।



अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में यह बेहद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। यहां एक बेहद आक्रामक गिलहरी ने आतंक मचा रखा है। कई लोगों को घायल कर चुकी है। कम से कम 2 लोगों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराना पड़ा है। यह गिलहरी इतनी खूंखार हो गई है कि वो लोगों के चेहरे पर सीधे हमला कर उन्हें लहूलुहान कर रही है। इसका आतंक इतना ज्यादा हो गया है कि प्रशासन को इस जानवर से दूर रहने के लिए चेतावनी जारी करनी पड़ी है।





जगह-जगह लगाए जा रहे पोस्टरइस खूंखार गिलहरी को लेकर प्रशासन को जगह-जगह पोस्टर लगाने पड़ रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, 'यह कोई मजाक नहीं है।' इस गिलहरी से दूर रहें। नोटिस में कहा गया है कि वन्यजीवों के पास न जाएं और न ही उन्हें कुछ खिलाएं। अगर कोई हमला होता है तो तुरंत सूचना दी जाए। यह इसलिए हैरान करने वाला है क्योंकि गिलहरी को कभी भी इंसानों के लिए खतरा नहीं माना जाता है। लेकिन ये गिलहरी बेहद खूंखार साबित हो रही है।

image



लोगों ने सुनाई आपबीतीगिलहरी के हमले में घायल लोग अपनी आपबीती सुना रहे हैं। एक पीड़िता ने बताया कि उसने मुझे लगभग मार ही दिया था। वो सीधे मेरे चेहरे पर कूद गई। खून से लथपथ मुझे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार कम से कम 5 लोग गिलहरी के हमले में घायल हो चुके हैं। पूरे इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं, 'ATTACK SQUIRREL BEWARE!!!!!!!!!' 'THIS IS NOT A JOKE'. इस गिलहरी की हरकत से सोशल मीडिया पर भी बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि वो पहले पालतू थी और जिस शख्स ने इसे पाला था, वो भी शैतान है।



क्या गिलहरी आक्रामक हो सकती हैं?गिलहरियों के आक्रामक होने के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। हालांकि इतिहास में ऐसे कुछ उदाहरण मिलते हैं। 2019 में अलाबामा के मिक्की पॉल्क नाम के एक शख्स ने एक गिलहरी को नशे में रखकर उसे हमला करने के लिए ट्रेंड किया था। इस बीच वन्यजीवों को बचाने वाले एनजीओ भी हरकत में आ गए हैं। वे इस गिलहरी को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू करने की योजना बना रहे हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें