चंडीगढ़ : अमृतसर के लोहरी गेट इलाके में रक्षा बंधन के मौके पर आठ अगस्त को सैकड़ों महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी। महिलाओं ने पीएम मोदी के नेतृत्व और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैये खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। उन्होनें कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद पर मुंहतोड़ जवाब था। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने अपनी राखियों को "धन्यवाद का धागा" कहा।
एकता और आभार का एक मजबूत संदेश
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। तरुण चुघ ने बताया कि अमृतसर की महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी भेजकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए धन्यवाद दिया। उन्होनें आगे कहा कि यह सिर्फ एक त्योहार नहीं है, यह पीएम मोदी और देश की महिलाओं के बीच एक खास रिश्ते को दिखाता है। उन्होनें ये भी कहा कि महिलाओं का प्रधानमंत्री को राखी भेजना सिर्फ त्योहार की बात नहीं है, यह एकता और आभार का एक मजबूत संदेश है।
भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि अमृतसर की बहनों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने निर्दोष नागरिकों की हत्या का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होनें आगे कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे निर्णायक कदमों से उन्होंने दिखाया कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और ताकत के साथ कार्रवाई करेगा।
आप किसानों की जमीन हड़प रही
तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की है। उन्होंने घोषणा की है कि 19 अगस्त के बाद पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में राज्यव्यापी विरोध आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस लड़ाई को गांव-गांव तक ले जाएंगे। उन्होनें आगे कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पंजाब की एक इंच जमीन भी गलत तरीके से न ली जाए।
You may also like
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखोंˈ की रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
युवक ने पूछा सफलता का मंत्र, संतˈ ने उपाय बताने की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटीˈ है लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
बार-बार छींकता था युवक, 20 साल बादˈ नाक से निकली ऐसी चीज, देखकर डॉक्टर भी हिल गए
एक महीने शराब छोड़ने के फायदे: स्वास्थ्य में सुधार और जीवनशैली में बदलाव