Next Story
Newszop

अब Airtel और Jio क्या करेंगे? BSNL लाया 84 दिन की वैलिडिटी, रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान

Send Push
BSNL अपनी सर्विसेज को लगातार सुधार रहा है और इसका फायदा भी उसे मिल रहा है। इसे और ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंचाने के लिए BSNL एक बहुत ही कमाल का प्लान लेकर आया है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कहीं भी ऐसा कोई झोल नहीं झोड़ा गया है जिसे लेकर ग्राहक को कोई मायूसी हो। कहने का मतलब है कि यह प्लान एक ग्राहक की लगभग हर जरूरत को पूरा कर देगा। इस प्लान में अच्छा-खासा इंटरनेट डेटा, लंबी वैलेडिटी और बिना रोक-टोक वाली अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। चलिए इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं। BSNL का खास प्लानBSNL ने अपने इस खास प्लान की जानकारी X पर दी है। इस प्लान की कीमत 599 रुपये रहने वाली है। इसमें ग्राहक को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी के साथ हर दिन 3GB फास्ट इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक को प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS भेजने की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान को अगर महीने के हिसाब से देखा जाए, तो यह सिर्फ 199 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से इतनी सारे फायदे ग्राहक को पहुंचाएगा। बता दें कि पिछले साल जुलाई में जब निजी कंपनियों ने मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाए थे, तो लोगों ने सस्ते प्लान्स की तलाश में BSNL का रुख किया था। इसके बाद से BSNL अपनी सर्विसेज में लगातार सुधार कर रहा है। ग्राहक खींचने की तैयारी में BSNL पिछले कुछ समय से BSNL ग्राहको को अपनी ओर खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इस प्लान को लाने से पहले बीएसएनएल ने बड़ा ‘खेल’ करते हुए अपने सभी यूजर्स को लाइव टीवी चैनल्‍स की पेशकश फ्री में की थी। कंपनी 450 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल यूजर्स को फ्री में दिखाने वाली है। दावा है कि जो भी रिचार्ज बीएसएनएल के ग्राहक करवाते हैं, उसी रिचार्ज पर यह सुविधा दी जाएगी। अगर लोगों के फोन में इंटरनेट नहीं चलता है, तब भी वह लाइव टीवी चैनल देख पाएंगे। BSNL की इस सर्विस का नाम BSNL BiTV है। BSNL का सस्ता प्लान, मिलेंगे यही फायदेअगर आप BSNL के 599 रुपये वाले प्लान के फायदे और कम दाम में चाहते हैं, तो आप BSNL का 299 रुपये का रिचार्ज भी करवा सकते हैं। इस प्लान में ग्राहक को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि पूरे प्लान में ग्राहकों को कुल 90GB डेटा मिलेगा। साथ ही पूरे 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के 100SMS भी इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को दिए जाएंगे। हर ग्राहक की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लान की कीमत सिर्फ 299 रुपये है। हालांकि 599 रुपये वाला प्लान इस प्लान के मुकाबले हर महीने के हिसाब से सस्ता पड़ता है लेकिन अगर आप एक तय बजट में 599 रुपये वाले प्लान के सभी फायदे चाहते हैं, तो 299 रुपये वाला प्लान आपके लिए सही रहेगा।
Loving Newspoint? Download the app now