Next Story
Newszop

लखनऊ पहुंची AC स्पेशल ट्रेन में फंसा मिला महिला का कटा सिर, 350 Km दूर मुरादाबाद में बॉडी देख चौंकी पुलिस

Send Push
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और राजधानी लखनऊ में अजीबोगरीब घटना देखने को मिला। यहां 28 साल की एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। उसका धड़ रेलवे लाइन पर ही कटकर गिर गया, जबकि सिर ट्रेन के इंजन में फंसकर लखनऊ तक चला आया। जीआरपी ने सिर और बॉडी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है। हालांकि परिजन ने युवती को मानसिक बीमारी से ग्रस्त बताया है, जिसे नींद में चलने की बीमारी थी। मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में कांशीराम नगर निवासी अंशु को मानसिक बीमारी थी। उसके पिता महीपाल सिंह रिक्शा चालक हैं। परिजन के अनुसार युवती को नींद में चलने की बीमारी थी। वह मंगलवार की रात घर से निकल गई। सिरकोई भूड़ नामक जगह के पास वह नई दिल्ली से लखनऊ आ रही एसी एक्सप्रेस (12430) की चपेट में आकर कट गई। रात में दो से ढाई बजे के करीब हुई इस घटना में युवती की मौत हो गई। उसका सिर इंजन में ही फंसकर आगे तक निकल गया और धड़ वहीं घटनास्थल पर पटरी पर ही रह गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और आसपास के लोग भी आ गए। हाथ पर बने टैटू से परिवार के लोगों ने उसकी पहचान की। इंजन में फंसा हुआ सिर घटनास्थल से करीब 350 किलोमीटर दूर लखनऊ के चारबाग स्टेशन तक आ गया। यहां जीआरपी ने सिर को निकालकर जांच की। मुरादाबाद में जीआरपी से संपर्क हुआ तो सिर और धड़ की जानकारी मिली। मुरादाबाद जीआरपी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई है।
Loving Newspoint? Download the app now