नया स्मार्टफोन खरीदते समय आजकल लोग बड़ा बैटरी पैक जरूरत देखते हैं। ग्राहकों को इस जरूरत को देखते हुए Honor एक ऐसा एंट्री लेवल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसमें 10000mAh की बैटरी दी जाएगी। जी हां, Honor अपना अगला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Honor X80 लॉन्च करने की योजना में है। यह मौजूदा Honor X70 सीरीज का सक्सेसर होगा। अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन की कई डिटेल जैसे बैटरी सामने आ गई है। लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station और HTCMania की रिपोर्ट के मुताबिक, Honor X80 में कंपनी 10,000mAh की बैटरी दे सकती है। यदि यह रिपोर्ट सही हुई तो स्मार्टफोन अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक वाला कंपनी का हैंडसेट होगा। इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद यह कई दिनों का बैटरी बैकअप दे सकता है। पूरी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
10 हजार mAh बैटरी के साथ आ सकता है ये फोनHonor X80 स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसमें फोन का बैटरी पैक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। फोन में 10 हजार mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो कि लोगों के लिए चौंका देने वालीहै। चीनी 3C सर्टिफिकेशन में एक नए Honor बैटरी का जिक्र है, जिसकी रेटेड कैपेसिटी 9,755mAh बताई गई है। इसका मतलब है कि इसकी टिपिकल कैपेसिटी 10,000mAh से ज्यादा हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी Honor X80 की बैटरी क्षमता को लेकर खबरे आ रही हैं। इसके अलावा, फोन के खास स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.8 इंच का LTPS डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा और इसके कोने गोल होंगे। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
10 हजार mAh बैटरी वाला एक और फोनलीक्स में Honor के एक और डिवाइस की डिटेल सामने आ रही है। इसका नाम शायद Honor Power 2 हो सकता है। इस फोन में भी 10,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 चिपसेट के साथ आ सकता है। इन लीक्स से यह साफ है कि Honor, 2025 में लंबी बैटरी लाइफ वाले कई फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हालांकि, इन्हें भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
10 हजार mAh बैटरी के साथ आ सकता है ये फोनHonor X80 स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इसमें फोन का बैटरी पैक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। फोन में 10 हजार mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो कि लोगों के लिए चौंका देने वालीहै। चीनी 3C सर्टिफिकेशन में एक नए Honor बैटरी का जिक्र है, जिसकी रेटेड कैपेसिटी 9,755mAh बताई गई है। इसका मतलब है कि इसकी टिपिकल कैपेसिटी 10,000mAh से ज्यादा हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी Honor X80 की बैटरी क्षमता को लेकर खबरे आ रही हैं। इसके अलावा, फोन के खास स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.8 इंच का LTPS डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा और इसके कोने गोल होंगे। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का प्रोसेसर होने की उम्मीद है।
10 हजार mAh बैटरी वाला एक और फोनलीक्स में Honor के एक और डिवाइस की डिटेल सामने आ रही है। इसका नाम शायद Honor Power 2 हो सकता है। इस फोन में भी 10,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8500 चिपसेट के साथ आ सकता है। इन लीक्स से यह साफ है कि Honor, 2025 में लंबी बैटरी लाइफ वाले कई फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। हालांकि, इन्हें भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
You may also like

IND vs SA 1st Test: Jasprit Bumrah खास रिकॉर्ड बनाने से 4 विकेट दूर,छोड़ देंगे मोहम्मद शमी को पीछे

कौन से धर्मˈ के लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच﹒

प्रधानमंत्री मोदी के भूटान दौरे का दूसरा दिन : चतुर्थ नरेश से मिलेंगे, समारोह में भाग लेंगे

UPSC CSE Mains 2025: रिजल्ट जारी, 2736 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चयनित

श्वेता शर्मा का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल




