नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब हो गया है। कुछ इलाकों में तो AQI इस समय 400 के पास पहुंच गया है। इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपना 6 साल पुराना एस सोशल मीडिया पोस्ट दोबारा पोस्ट किया है। 6 साल पहले थरूर ने जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें लिखा था 'कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में, कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली-एनसीआर में'।
कांग्रेस सांसद ने इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा कि यह छह साल बाद भी प्रासंगिक है। उन्होंने आगे लिखा छह साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है। दो दिन पहले भी थरूर ने सोशल मीडिया पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दिल्ली का एक्यूआई 371 बताया गया था।
अभी तो और खराब हो AQI का स्तरबता दें कि जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ेता जाए, दिल्ली के लोगों के फेफड़ों पर भी बोझ बढ़ता जाएगा। दिवाली के बाद, दिल्ली का एक्यूआई लगातार 'खराब' और 'बेहद खराब' के बीच बनी बना हुआ है। ये कभी-कभी बिगड़कर 'गंभीर' भी हो जाता है। इस बीच दिल्ली का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है।
लगातार गिर रहा दिल्ली का तापमानकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (8 नवंबर) सुबह 9 बजे औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली ‘रेड जोन’ में आ गई और यह देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। शनिवार को पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक बना रहा। दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी रही और पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है।
कांग्रेस सांसद ने इस पोस्ट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा कि यह छह साल बाद भी प्रासंगिक है। उन्होंने आगे लिखा छह साल की उदासीनता के बाद भी, यह पोस्ट दुखद और निराशाजनक रूप से अभी भी प्रासंगिक है। दो दिन पहले भी थरूर ने सोशल मीडिया पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दिल्ली का एक्यूआई 371 बताया गया था।
अभी तो और खराब हो AQI का स्तरबता दें कि जैसे-जैसे नवंबर का महीना आगे बढ़ेता जाए, दिल्ली के लोगों के फेफड़ों पर भी बोझ बढ़ता जाएगा। दिवाली के बाद, दिल्ली का एक्यूआई लगातार 'खराब' और 'बेहद खराब' के बीच बनी बना हुआ है। ये कभी-कभी बिगड़कर 'गंभीर' भी हो जाता है। इस बीच दिल्ली का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है।
Six years of indifference later, this post remains sadly, frustratingly relevant still…. https://t.co/bTlYyOmPtn
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 8, 2025
लगातार गिर रहा दिल्ली का तापमानकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार (8 नवंबर) सुबह 9 बजे औसत एक्यूआई 335 दर्ज किया गया, जिससे दिल्ली ‘रेड जोन’ में आ गई और यह देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया। शनिवार को पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषक बना रहा। दिल्ली के तापमान में गिरावट जारी रही और पारा 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है।
You may also like

प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे को लेकर मंत्री, विधायक उत्साहित, बोले- राज्य स्थापना दिवस पर आना गर्व का विषय

रज्जू भैया विश्वविद्यालय की महिला वॉलीबाल टीम तथा पुरूष में एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ ने जीती ट्रॉफी

नीति आयोग की टीम ने किया रामगढ़ जिले का दौरा

देश की सबसे अत्याधुनिक तकनीक से तैयार हो रहा है पीवीयूएनएल प्लांट : सीईओ

निगम ने अभियान चलाकर हटाया छह अवैध होर्डिंग्स




