90 के दशक में बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित इन दिनों चर्चा में हैं। वो हाल ही में कनाडा के टोरंटो में अपने लाइव शो 'दिल से...माधुरी' के बाद विवादों में घिर गई हैं, क्योंकि वो करीब 3 घंटे देरी से पहुंची थीं। उनके फैंस उनसे नाराज हो गए। पर आलोचना होने के बाद अब आयोजकों की तरफ से बयान सामने आया है।
बता दें कि माधुरी दीक्षित का लाइव शो 2 नवंबर को टोरंटो के ग्रेट कैनेडियन कैसीनो रिजॉर्ट में हुआ था। शो देखने के बाद कई लोगों ने दावा किया कि इस प्रोग्राम को एक कॉन्सर्ट के रूप में प्रमोट किया गया था, लेकिन ये एक बातचीत सेशन से ज्यादा कुछ नहीं था। मामला और भी बदतर तब हुआ, जब माधुरी पर तीन घंटे देरी से पहुंचने का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी। लोगों ने शो को बेहद अव्यवस्थित और 'अब तक का सबसे घटिया शो' बताया। इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद शो के आयोजकों ने अब एक बयान जारी कर अपना रुख स्पष्ट किया है।
तय समय पर शुरू हुआ था प्रोग्राम
इस बयान में कहा गया, 'प्रोग्राम समय पर शुरू हुआ और इंडियन आइडल के सिंगर्स ने शानदार तरीके से ओपनिंग की थी। बिल्कुल तय प्रोग्राम के अनुसार इसकी शुरुआत की गई थी।'
परफॉर्मेंस से पहले सवाल-जवाब सेशन भी था
माधुरी के लेट आने के आरोप पर कहा गया, 'शो का फॉर्मेट, जैसा कि माधुरी दीक्षित के मैनेजमेंट के साथ शेयर किया गया था, इसमें उनके 60 मिनट के परफॉर्मिंग सेगमेंट के पहले साढ़े 8 बजे सवाल-जवाब सेशन भी था।'
इस गलती की वजह से लेट हुईं माधुरी
हालांकि, प्रोडक्शन टीम की तरफ से पूरी कम्युनिकेशन के बावजूद माधुरी दीक्षित की अपनी मैनेजमेंट टीम ने उन्हें उन्हें कॉल टाइम के बारे में गलत जानकारी दी, जिसकी वजह से वो रात 10 बजे के आसपास देरी से पहुंचीं। आगे कहा गया, 'श्रेया गुप्ता सहित कुछ बैकस्टेज लोग, आर्टिस्ट के समय पर कॉर्डिनेशन में मदद करने की बजाय पर्सनल वीडियो रेकॉर्डिंग में बिजी थे, जिससे कंफ्यूजन और बढ़ गया।'
वीडियो में परफॉर्मेंस की झलक
एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें माधुरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। पर इस पर भी लोगों ने यही कॉमेंट किया है किया है कि ये परफॉर्मेंस लग ही नहीं रही है। ना तो वो डांस के कॉस्ट्यूम में हैं और ना ही बैकग्राउंड में डांसर्स हैं। सबकुछ फीका सा लग रहा है।
बता दें कि माधुरी दीक्षित का लाइव शो 2 नवंबर को टोरंटो के ग्रेट कैनेडियन कैसीनो रिजॉर्ट में हुआ था। शो देखने के बाद कई लोगों ने दावा किया कि इस प्रोग्राम को एक कॉन्सर्ट के रूप में प्रमोट किया गया था, लेकिन ये एक बातचीत सेशन से ज्यादा कुछ नहीं था। मामला और भी बदतर तब हुआ, जब माधुरी पर तीन घंटे देरी से पहुंचने का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी। लोगों ने शो को बेहद अव्यवस्थित और 'अब तक का सबसे घटिया शो' बताया। इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद शो के आयोजकों ने अब एक बयान जारी कर अपना रुख स्पष्ट किया है।
तय समय पर शुरू हुआ था प्रोग्राम
इस बयान में कहा गया, 'प्रोग्राम समय पर शुरू हुआ और इंडियन आइडल के सिंगर्स ने शानदार तरीके से ओपनिंग की थी। बिल्कुल तय प्रोग्राम के अनुसार इसकी शुरुआत की गई थी।'
परफॉर्मेंस से पहले सवाल-जवाब सेशन भी था
माधुरी के लेट आने के आरोप पर कहा गया, 'शो का फॉर्मेट, जैसा कि माधुरी दीक्षित के मैनेजमेंट के साथ शेयर किया गया था, इसमें उनके 60 मिनट के परफॉर्मिंग सेगमेंट के पहले साढ़े 8 बजे सवाल-जवाब सेशन भी था।'
इस गलती की वजह से लेट हुईं माधुरी
हालांकि, प्रोडक्शन टीम की तरफ से पूरी कम्युनिकेशन के बावजूद माधुरी दीक्षित की अपनी मैनेजमेंट टीम ने उन्हें उन्हें कॉल टाइम के बारे में गलत जानकारी दी, जिसकी वजह से वो रात 10 बजे के आसपास देरी से पहुंचीं। आगे कहा गया, 'श्रेया गुप्ता सहित कुछ बैकस्टेज लोग, आर्टिस्ट के समय पर कॉर्डिनेशन में मदद करने की बजाय पर्सनल वीडियो रेकॉर्डिंग में बिजी थे, जिससे कंफ्यूजन और बढ़ गया।'
वीडियो में परफॉर्मेंस की झलक
एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें माधुरी स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। पर इस पर भी लोगों ने यही कॉमेंट किया है किया है कि ये परफॉर्मेंस लग ही नहीं रही है। ना तो वो डांस के कॉस्ट्यूम में हैं और ना ही बैकग्राउंड में डांसर्स हैं। सबकुछ फीका सा लग रहा है।
You may also like

अपने एक्टिंग स्कूल के 20 साल पूरे होने पर अनुपम खेर ने की ये बड़ी घोषणा, छात्रों को देंगे वैश्विक मंच पर चमकने का मौका

जम्मू-कश्मीर: महिला ने श्रीनगर के ज्वैलर्स से लाखों रुपए ठगे

कुशीनगर में जबरन घर में घुसा युवक, किशोरी से छेड़खानी, मना किया तो जबरन भर दी उसकी मांग

पश्चिम बंगाल में एसआईआर, दो दिनों में 1.10 करोड़ गणना फॉर्म वितरित

H-1B वर्कर्स को कनाडा में मिलेगी जॉब! सरकार ने किया ऐलान, जानें किन सेक्टर्स में होगी नौकरी




