मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गाड़ियों के लिए आकर्षक नंबर प्लेट हासिल करने की होड़ इस बार बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। नई एफडी सीरीज़ की ऑनलाइन नीलामी में पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ बोलियां लगीं और करोड़ों की गाड़ियां खरीदने वाले शौकीन अब खास नंबर पाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हट रहे।
सबसे ज्यादा चर्चा 0008 नंबर की
अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा 0008 नंबर, जिस पर एक निजी कंपनी ने 11 लाख रुपये की बोली लगा दी। आमतौर पर 0001 को सबसे महंगा और पसंदीदा नंबर माना जाता रहा है, लेकिन इस बार 0008 की धमाकेदार बोली ने खेल ही पलट दिया।
अन्य नंबरों पर भी जोरदार प्रतिस्पर्धा
1. 0001 नंबर के लिए 12 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7 ही नीलामी में शामिल हुए। इसकी बोली अब तक 9 लाख रुपये से ज्यादा पहुंच चुकी है और उम्मीद है कि यह और ऊंचाई छुएगी।
2. 0007 और 0009 नंबरों पर भी अब तक 9 लाख रुपये से अधिक की पेशकश हो चुकी है।
3. 0004 नंबर पाने की जंग में 4 दावेदार आमने-सामने हैं।
4. कुछ अन्य चुनिंदा नंबरों पर भी अच्छी बोली देखने को मिली, जैसे 1414 के लिए 3 लाख और 6262 के लिए 2.62 लाख रुपये तक का ऑफर आया है।
प्रशासन की तैयारी और पारदर्शिताए
आरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि बोली प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने की कोशिश की जा रही है। पहले फर्जी बोलियों के चलते विभाग को नुकसान उठाना पड़ता था, इसलिए अब नियमों को और कड़ा करने के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। यह नीलामी न केवल खास नंबरों की दीवानगी को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि लोग अपनी गाड़ियों की पहचान को अलग और अनोखा बनाने के लिए कितनी मोटी रकम लगाने को तैयार हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा 0008 नंबर की
अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा 0008 नंबर, जिस पर एक निजी कंपनी ने 11 लाख रुपये की बोली लगा दी। आमतौर पर 0001 को सबसे महंगा और पसंदीदा नंबर माना जाता रहा है, लेकिन इस बार 0008 की धमाकेदार बोली ने खेल ही पलट दिया।
अन्य नंबरों पर भी जोरदार प्रतिस्पर्धा
1. 0001 नंबर के लिए 12 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7 ही नीलामी में शामिल हुए। इसकी बोली अब तक 9 लाख रुपये से ज्यादा पहुंच चुकी है और उम्मीद है कि यह और ऊंचाई छुएगी।
2. 0007 और 0009 नंबरों पर भी अब तक 9 लाख रुपये से अधिक की पेशकश हो चुकी है।
3. 0004 नंबर पाने की जंग में 4 दावेदार आमने-सामने हैं।
4. कुछ अन्य चुनिंदा नंबरों पर भी अच्छी बोली देखने को मिली, जैसे 1414 के लिए 3 लाख और 6262 के लिए 2.62 लाख रुपये तक का ऑफर आया है।
प्रशासन की तैयारी और पारदर्शिताए
आरटीओ सियाराम वर्मा ने बताया कि बोली प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने की कोशिश की जा रही है। पहले फर्जी बोलियों के चलते विभाग को नुकसान उठाना पड़ता था, इसलिए अब नियमों को और कड़ा करने के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। यह नीलामी न केवल खास नंबरों की दीवानगी को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि लोग अपनी गाड़ियों की पहचान को अलग और अनोखा बनाने के लिए कितनी मोटी रकम लगाने को तैयार हैं।
You may also like
रोहन जेटली बीसीसीआई की इंफ्रास्ट्रक्चर समिति के अध्यक्ष चुने गए
BCCI की सेलेक्शन कमिटी में हुए दो बदलाव, प्रज्ञान ओझा व आरपी सिंह को मिली जगह
Abhishek Sharma रचेंगे इतिहास, IND vs PAK Final में फील्डिंग से तोड़ सकते हैं बांग्लादेशी खिलाड़ी Saif Hassan का खास रिकॉर्ड
IND vs PAK: फाइनल में विकेट लेते ही इतिहास रच देगा पाकिस्तानी बॉलर, हार्दिक पांड्या के पास भी मौका
मृतकों के परिवार को 20 लाख तो घायलों को 2 लाख देंगे तमिल एक्टर विजय, भगदड़ में अब तक गई 39 लोगों की जान