वाराणसी: रविवार देर रात कुछ युवकों ने आईएमएस बीएचयू के डेंटल फैकल्टी के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर) की पिटाई कर दी। खबर मिलते ही दूसरे रेजिडेंट रूइया हॉस्टल के पास पहुंचे। नाराज रेजिडेंट चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। उनका आरोप है कि बाइक पर छह लोग आए थे। उनके मुंह पर ढंके हुए थे। उन्हीं ने मारपीट की है।
ये रेजिडेंट डॉक्टर एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है, रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही पता चला कि हम लोग आईएमएस से हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर आधी रात को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा।
इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
ये रेजिडेंट डॉक्टर एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के पास रूइया मेडिकल ब्लॉक में रहते हैं। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है, रात करीब 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास खड़े थे। इसी दौरान बिरला चौराहे के पास बाइक पर सवार होकर छह युवक लाठी-डंडा लेकर आए। नाम-पता पूछने के बाद जैसे ही पता चला कि हम लोग आईएमएस से हैं तो युवकों ने हम लोगों की पिटाई कर दी।
सूचना मिलने के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर आधी रात को चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं पूरी हुईं तो आंदोलन होगा।
इस सिलसिले में लंका थाने के प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों के साथ वारदात की जानकारी मिली है। मामले की जांच करके जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा एनडीए: गुरु प्रकाश पासवान

2026 में मोटी सैलरी दिला सकती हैं ये 5 AI जॉब्स, बस सीखने होंगे ये स्किल्स

नंदीग्राम के शहीदों को ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि, कहा– अपना नाम भूल सकती हूं पर नंदीग्राम नहीं

कपिल मिश्रा को राहत, दिल्ली की अदालत ने 2020 दंगा मामले में जांच के आदेश को किया रद्द




