नई दिल्ली:टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल (TMCV) डिवीजन की शेयर बाजार में लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। यह नया डिवीजन T ग्रुप की सिक्योरिटीज में ट्रेड करेगा। BSE की सूचना के अनुसार 368 करोड़ इक्विटी शेयर TMCV टिकर के तहत ट्रेडिंग के लिए स्वीकार किए जाएंगे। इनकी फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है। लिस्टिंग के बाद पहले 10 दिनों तक यह स्टॉक ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा। यह नए या दोबारा लिस्ट होने वाली कंपनियों के लिए एक सामान्य नियम है।
टाटा मोटर्स को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटा गया है। एक कंपनी कमर्शियल व्हीकल पर ध्यान केंद्रित करेगी और दूसरी पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और जगुआर लैंड रोवर पर। यह डीमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में शेयर मिले हैं। इसका मतलब है कि रेकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर को जिन निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में हरेक टाटा मोटर्स शेयर के बदले एक शेयर मिला।
शेयर वैल्यूएशनकमर्शियल व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स का नाम बरकरार रखेगा। वहीं, नई बनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) घरेलू कार, ईवी और जेएलआर डिवीजन को संभालेगी। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह डीमर्जर टाटा ग्रुप की प्रमुख ऑटो कंपनी के लिए वैल्यू बढ़ाने और गवर्नेंस के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम दोनों डिवीजन को ऑपरेशनल इंडिपेंडेंस देने की टाटा मोटर्स की योजना का हिस्सा है। इससे दोनों डिवीजन अपनी अलग-अलग ग्रोथ की प्राथमिकताओं को पूरा कर सकेंगे।
पैसेंजर व्हीकल आर्म अब प्रीमियम और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करेगा। वहीं, CV यूनिट लॉजिस्टिक्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर और फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन में ग्रोथ को बढ़ावा देगी। रेकॉर्ड डेट एडजस्टमेंट के बाद डीमर्जर से पहले टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 660.75 रुपये था। यह प्राइस दोनों कंपनियों में बंट गया। TMPV का वैल्यूएशन लगभग 400 रुपये प्रति शेयर और अभी लिस्ट होने वाले सीवी आर्म का वैल्यूएशन 260-270 रुपये प्रति शेयर के बीच आंका गया है।
क्या होगा फायदा?ब्रोकरेज फर्म टाटा मोटर्स की सीवी लिस्टिंग को लेकर काफी सकारात्मक हैं। नोमुरा ने TMPV और TMLCV के लिए क्रमशः 367 रुपये और 365 रुपये की फेयर वैल्यू तय की है। वहीं, एसबीआई सिक्योरिटीज सीवी आर्म की वैल्यू 320-470 रुपये प्रति शेयर के बीच देखती है। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह कदम टाटा मोटर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और वह भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी।
टाटा मोटर्स को दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटा गया है। एक कंपनी कमर्शियल व्हीकल पर ध्यान केंद्रित करेगी और दूसरी पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और जगुआर लैंड रोवर पर। यह डीमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में शेयर मिले हैं। इसका मतलब है कि रेकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर को जिन निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में हरेक टाटा मोटर्स शेयर के बदले एक शेयर मिला।
शेयर वैल्यूएशनकमर्शियल व्हीकल बिजनेस टाटा मोटर्स का नाम बरकरार रखेगा। वहीं, नई बनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) घरेलू कार, ईवी और जेएलआर डिवीजन को संभालेगी। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह डीमर्जर टाटा ग्रुप की प्रमुख ऑटो कंपनी के लिए वैल्यू बढ़ाने और गवर्नेंस के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम दोनों डिवीजन को ऑपरेशनल इंडिपेंडेंस देने की टाटा मोटर्स की योजना का हिस्सा है। इससे दोनों डिवीजन अपनी अलग-अलग ग्रोथ की प्राथमिकताओं को पूरा कर सकेंगे।
पैसेंजर व्हीकल आर्म अब प्रीमियम और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करेगा। वहीं, CV यूनिट लॉजिस्टिक्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर और फ्लीट इलेक्ट्रिफिकेशन में ग्रोथ को बढ़ावा देगी। रेकॉर्ड डेट एडजस्टमेंट के बाद डीमर्जर से पहले टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस 660.75 रुपये था। यह प्राइस दोनों कंपनियों में बंट गया। TMPV का वैल्यूएशन लगभग 400 रुपये प्रति शेयर और अभी लिस्ट होने वाले सीवी आर्म का वैल्यूएशन 260-270 रुपये प्रति शेयर के बीच आंका गया है।
क्या होगा फायदा?ब्रोकरेज फर्म टाटा मोटर्स की सीवी लिस्टिंग को लेकर काफी सकारात्मक हैं। नोमुरा ने TMPV और TMLCV के लिए क्रमशः 367 रुपये और 365 रुपये की फेयर वैल्यू तय की है। वहीं, एसबीआई सिक्योरिटीज सीवी आर्म की वैल्यू 320-470 रुपये प्रति शेयर के बीच देखती है। एनालिस्ट्स का मानना है कि यह कदम टाटा मोटर्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और वह भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी।
You may also like

Groww IPO Allotment and GMP: ग्रे मार्केट में Groww भी Down... पीक से 82% गिरी कीमत, अलॉटमेंट आज, जानें कैसे चेक करें शेयर मिले या नहीं

Delhi Lal Quila Blast: फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ से घबरा गया था डॉ मोहम्मद उमर, क्या इसलिए खुद को उड़ाया?

Delhi Blast: आतंक का नया मॉड्यूल..कहानी पढ़े-लिखे 'वाइट कॉलर' मौत के सौदागरों की

IND VS SA 1st Test: दिल्ली धमाके का असर कोलकाता में, भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले इडेन गार्डंस पर बढ़ाई सुरक्षा

धर्मेंद्र की घुड़की से डर गया था पूरा अंडरवर्ल्ड, आंखों में आंखे डाल कहा- मुझसे पंगा मत लेना, पूरा पंजाब आ जाएगा




