वॉशिंगटन: अमेरिका के टेक्सास में रविवार को एक विमान के ट्रकों से टकरा जाने के चलते बड़ा हादसा हो गया। टेक्सास के टैरंट काउंटी में हिक्स एयरफील्ड के पास ये विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर 18 पहिया ट्रक और ट्रेलर से टकराया। इससे विमान का आग का गोला बन गया तो ट्रकों में भी आग लग गई। इस हादसे में विमान सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हिक्स एयरफील्ड टेक्सास के फोर्ट वर्थ में निजी हवाई अड्डा है। इसी से विमान ने उड़ान भरी थी। हादसे की वजह अभी पता नहीं चल सकी हैं।
फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग ने सीबीएस टेक्सास को बताया कि विमान ने 18-पहिया वाहन और ट्रेलर को टक्कर मारने से हादसा हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे पास के कैफे में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक तेज धमाका सुना। उन्होंने देखा कि एक विमान खड़े ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद चारों और धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं।
लगातार हो रहे हादसे टेक्सास में टैरंट काउंटी के फोर्ट वर्थ में हिक्स एयरफील्ड के पास हुए विमान हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें विमान को ट्रकों पर गिरते हुए और आग भड़कते हुए देख सकते हैं। हादसे के काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। इस हादसे के बाद लोगों ने निजी विमानों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
अमेरिका में हालिया दिनों में निजी विमानों की गिरने की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। अमेरिका में निजी विमानों का चलन देखा जाता है, जिसमें दो लोग उड़ते हैं। हालिया समय में इन विमानों के गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे इनके इस्तेमाल और सुरक्षा को लेकर भी एक बहस अमेरिका में देखी जा रही है।
फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग ने सीबीएस टेक्सास को बताया कि विमान ने 18-पहिया वाहन और ट्रेलर को टक्कर मारने से हादसा हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे पास के कैफे में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक तेज धमाका सुना। उन्होंने देखा कि एक विमान खड़े ट्रकों से टकरा गया। इसके बाद चारों और धुएं का गुबार देखा गया। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियां इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं।
Fort Worth Fire Department confirms there has been a plane crash near Hicks Airfield, just off of Business 287 in Tarrant County. The crash happened in the 12000 block of N. Saginaw Blvd., near Avondale.
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) October 12, 2025
It is believed the small aircraft crashed into multiple semi-trucks,… pic.twitter.com/qkfZYqOj2G
लगातार हो रहे हादसे टेक्सास में टैरंट काउंटी के फोर्ट वर्थ में हिक्स एयरफील्ड के पास हुए विमान हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें विमान को ट्रकों पर गिरते हुए और आग भड़कते हुए देख सकते हैं। हादसे के काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। इस हादसे के बाद लोगों ने निजी विमानों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।
अमेरिका में हालिया दिनों में निजी विमानों की गिरने की घटनाएं लगातार सामने आई हैं। अमेरिका में निजी विमानों का चलन देखा जाता है, जिसमें दो लोग उड़ते हैं। हालिया समय में इन विमानों के गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इससे इनके इस्तेमाल और सुरक्षा को लेकर भी एक बहस अमेरिका में देखी जा रही है।
You may also like
पीएम मोदी ने किसानों के लिए 35,000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का किया शुभारंभ, कृषि में आत्मनिर्भरता पर जोर
खुराफात से बाज नहीं आ रहे ट्रंपः अब 200 प्रतिशत टैरिफ…मचा कोहराम
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'टिकुलिया' रिलीज, कोमल सिंह के साथ दिखी शानदार केमिस्ट्री
Jyotish Tips- दिवाली पर जले हुए दीये का क्या करें, आइए जानें
सरकारी बैंकों में नौकरी कैसे मिलती है, ये है रास्ता